16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड पंचायत चुनाव : 72 घंटे से टानाभगतों के कब्जे में है लातेहार समाहरणालय, ये है इनकी मांग

Jharkhand Panchayat Chunav 2022: लातेहार में टानाभगतों ने टोली बनाकर कई कार्यालयों का भ्रमण कर देखा कि कोई कार्यालय खुला तो नहीं है. इसके बाद टानाभगत धरनास्थल पर बैठ गये. समाहरणालय समेत सभी कार्यालयों के बाहर पुलिस के जवान तैनात हैं.

Jharkhand Panchayat Chunav 2022: झारखंड पंचायत चुनाव की सरगर्मी के बीच लातेहार में 72 घंटे से जिला समाहरणालय के सभी सरकारी कार्यालय टाना भगतों के कब्जे में हैं. आंदोलन के तीसरे दिन गुरुवार को भी आंदोलनकारी टाना भगतों ने समाहरणालय समेत कई सरकारी कार्यालयों में किसी अधिकारी व कर्मियों को घुसने नहीं दिया. टानाभगतों ने टोली बनाकर कई कार्यालयों का भ्रमण कर देखा कि कोई कार्यालय खुला तो नहीं है. इसके बाद टानाभगत धरनास्थल पर बैठ गये. समाहरणालय समेत सभी कार्यालयों के बाहर पुलिस के जवान तैनात हैं. कार्यालय बंद रहने से त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव समेत कई कार्य प्रभावित हो रहे हैं.

झारखंड पंचायत चुनाव के कार्य प्रभावित

लातेहार समाहरणालय में टानाभगतों का आंदोलन 72 घंटे से जारी है. टानाभगतों के आंदोलन के कारण झारखंड पंचायत चुनाव के कार्य प्रभावित हो रहे हैं. नामांकन की प्रक्रिया जहां-तहां करायी जा रही है. तीसरे चरण के चुनाव को लेकर नामांकन प्रपत्रों की खरीदारी करने वाले प्रत्याशियों को इधर-उधर भटकते देख जा रहा है. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण को लेकर नामांकन प्रपत्रों की स्क्रूटनी का कार्य परिसदन भवन में किया जा रहा है. आपको बता दें कि टानाभगत झारखंड पंचायत चुनाव रद्द करने की मांग कर रहे हैं.

Also Read: झारखंड पंचायत चुनाव: हाथों में तिरंगा व घंटी बजाते टानाभगतों ने क्यों घेरा DC ऑफिस, किस बात पर हैं नाराज

संविधान के अनुसार चाहिए सुविधाएं

धरना को सबोधित करते हुए धनेश्वर टानाभगत ने कहा कि टाना भगत आंदोलन की उपज हैं. हमारे पूर्वजों ने आंदोलन कर देश को आजाद कराया था. हमें भी अपने आंदोलन से संविधान के अनुसार दी गयी सुविधाएं लेनी हैं. राज्य के अनुसूचित जिलों में जनजातीय समुदाय का शासन होना चाहिए. इसलिए पंचायत चुनाव नहीं होने देंगे.

Also Read: झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन की मां रूपी सोरेन की तबीयत में सुधार नहीं, विशेष विमान से गयीं हैदराबाद

रिपोर्ट : चंद्रप्रकाश सिंह

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें