20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Panchayat Chunav 2022: नक्सली साधु किसान की बोलती थी तूती, अब वार्ड सदस्य बनकर बदलेंगे तस्वीर

Jharkhand Panchayat Chunav 2022: ‍वार्ड सदस्य साधु किसान ने कहा कि इंसाफ की तलाश में माओवादी बना, लेकिन जब लगा कि यह रास्ता गलत है, तो मुख्यधारा में लौट आया. कानूनी रूप से उन्हें सजा भी मिली. पिछले 12 साल से मेहनत मजदूरी करके परिवार पाल रहे हैं.

Jharkhand Panchayat Chunav 2022: झारखंड पंचायत चुनाव में लातेहार जिले के महुआडांड़ प्रखंड में कई नये बदलाव देखने को मिले. नेतरहाट पंचायत के हुसंम्बू गांव निवासी साधु किसान वार्ड सदस्य बन गये हैं. कभी नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के ये हार्डकोर उग्रवादी (एरिया कमांडर) थे. अब ये नेतरहाट पंचायत के वार्ड नंबर 10 की तस्वीर बदलेंगे. इन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को हराकर जीत हासिल की. इन्हें निर्वाचित घोषित करते हुए निर्वाचन सह प्रखंड विकास पदाधिकारी अमरेन डांग एवं एसडीपीओ राजेश कुजूर, सर्किल इंस्पेक्टर धर्मदेव पासवान ने संयुक्त रूप से प्रमाण पत्र प्रदान किया और जीत की बधाई दी.

जंगल का रास्ता छोड़ लौटे मुख्यधारा में

झारखंड पंचायत चुनाव में इस बार कई बदलाव देखने को मिले हैं. लातेहार में कभी हार्डकोर नक्सली रहे साधु किसान ने जीत दर्ज की है. कहा जाता है कि 12 वर्ष पूर्व साधु किसान की गुमला और लातेहार जिले में तूती बोलती थी. अब माओवादी दस्ते के हार्डकोर उग्रवादी रहे साधु किसान जंगल का रास्ता छोड़कर समाज की मुख्यधारा में वापस लौट आये हैं. लोकतन्त्र पर आस्था जताते हुए इस बार हुए झारखंड पंचायत चुनाव में वार्ड सदस्य के पद पर चुनाव लड़े एवं निर्वाचित हुए. अब वे वार्ड की तस्वीर बदलेंगे. साधु कहते हैं कि इंसाफ की तलाश में वे भटक गये थे.

Also Read: Jharkhand Panchayat Chunav Result Live: बोकारो के नावाडीह और चंद्रपुरा प्रखंड में कई प्रत्याशी विजयी

साधु किसान वार्ड की बदलेंगे तस्वीर

वार्ड सदस्य साधु किसान ने कहा कि इंसाफ की तलाश में माओवादी बना, लेकिन जब लगा कि यह रास्ता गलत है, तो मुख्यधारा में लौट आया. कानूनी रूप से सजा भी मिली. पिछले 12 साल से मेहनत मजदूरी करके परिवार पाल रहा हूं. इस बार जनता की सेवा करने का विचार आया, तो सबसे पहले छोटे पोस्ट से इसकी शुरुआत कर रहा हूं. इस बार वार्ड सदस्य बनकर 10 नंबर वार्ड की तस्वीर बदलूंगा. आगे जनता का आशीर्वाद मिला तो मुखिया बनकर पंचायत का विकास करूंगा.

Also Read: Jharkhand News: झारखंड के पलामू में नयी नवेली दुल्हन प्रेमी के साथ फरार, FIR दर्ज

रिपोर्ट : वसीम अख्तर, महुआड़ांड़, लातेहार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें