प्रतिनिधि, खूंटी : मुरहू कभी उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र था. आज उग्रवाद लगभग समाप्त होने को है. संभावना है कि एक साल के अंदर उग्रवाद पूरी तरह से समाप्त हो जाये. उग्रवादियों के बड़े नेता या तो मारे गये या जेल भेजे गये. यह उपलब्धि सिर्फ पुलिस की नहीं है, बल्कि आप सभी ग्रामीणों की है. उक्त बातें एसपी अमन कुमार ने रविवार को मुरहू के लक्ष्मी नारायण मैदान में आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि कही. तीन दिवसीय प्रतियोगिता सामुदायिक पुलिसिंग के तहत आयोजित की गयी. उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति गलत रास्ते पर चले तो समाज के लोग उसे समय रहते सही रास्ते पर लायें. कहा कि ग्रामीण युवाओं को मुख्यधारा से जोड़ें. एसपी ने ग्रामीणों से अफीम की खेती नहीं करने की अपील की. कहा कि अगर अफीम की खेती दिखेगी तो पुलिस उसे नष्ट करेगी. साथ ही खेती करनेवाले किसान व जमीन मालिक पर भी कार्रवाई करेगी. उन्होंने महिलाओं को सुरक्षित रखने, नशापान से दूर रहने, कुप्रथाओं को बंद करने की अपील की. वहीं आकस्मिक स्थिति में 112 पर डायल करने और साइबर अपराध पर 1930 पर संपर्क कर शिकायत करने को कहा. साथ ही एसपी ने 10 सितंबर को आयोजित होनेवाले जन शिकायत समाधान कार्यक्रम की जानकारी दी. प्रतियोगिता ने 12 टीमों ने लिया हिस्सा : प्रतियोगिता में प्रखंड के पंचायतस्तरीय कुल 12 टीमों ने हिस्सा लिया. प्रतियोगिता के फाइनल मैच में कुदा की टीम ने कुंजला की टीम को शानदार मैच में 1-0 गोल से पराजित किया. टीम की ओर से सामुएल मुंडा ने पहले ही हाफ में गोल किया. जिसके बाद काफी प्रयास के बाद भी कुंजला की टीम बराबरी नहीं कर सकी. मुख्य अतिथि एसपी अमन कुमार ने विजेता और उपविजेता टीम को पुरस्कृत किया. इस अवसर अच्छा खेल का प्रदर्शन करनेवाले अन्य खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया गया. प्रतियोगिता समारोह में मौजूद लोग : फुटबॉल प्रतियोगिता समारोह में परीक्ष्यमान डीएसपी रामप्रवेश कुमार, प्रमुख एलिस ओड़ेया, उपप्रमुख अरुण साबू, थाना प्रभारी नावेल गोडविन केरकेट्टा, जिप सदस्य नेलानी देमता, दयामनी मुंडू, मुखिया ज्योति ढोढ़राय, बबलू खान, राजकुमार महतो, नइमुद्दीन खान, चंद्रप्रभात मुंडा, सकलदीप भगत, विनोद शर्मा, रामा साव, रोशन महतो, शिबलू खान, पंचायतों के मुखिया व अन्य अतिथि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है