14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोनाहातू में 19 योजनाओं का शिलान्यास

योजना कार्य को 14 करोड़ 56 लाख छह हजार रुपये से कराया जायेगा.

प्रतिनिधि, सोनाहातू : विधायक सुदेश कुमार महतो ने शुक्रवार को सोनाहातू प्रखंड के बारुहातू, दानाडीह, सोनाहातू, नीमडीह, ठुगरुडीह, दीडसिर, बनडीह, बिरगामडीह, इडकु, मुरुतडीह, हितजारा, सारेयाद आदि गांव के विकास के लिए 19 योजनाओं का शिलान्यास किया. योजना कार्य को 14 करोड़ 56 लाख छह हजार रुपये से कराया जायेगा. योजनाओं में पीसीसी सड़क, चबूतरा निर्माण कार्य, भवन निर्माण कार्य व आरइओ से सड़क मरम्मत कार्य किया जायेगा.समारोह में श्री महतो ने कहा कि गांव में शिक्षा और स्वास्थ्य पर गुणात्मक सुधार किया जा रहा है. शिक्षा को लेकर हाई स्कूल और मिडिल स्कूल में स्मार्ट क्लास, स्टूडेंट्स बस सेवा, लाइब्रेरी आदि की सुविधा दी जा रही है. स्वास्थ्य को लेकर हर पंचायत में स्वास्थ्य उपकेंद्र को विकसित किया जा रहा है. मौके पर सुनील सिंह, चितरंजन महतो, तरणी सिंह मुंडा, संजय महतो, सुषेण प्रमाणिक, वीरेंद्र सिंह मुंडा, रूप कुमार साहू, कालोहरी सिंह मुंडा, क्षेत्रमोहन सिंह मानकी, मुखिया सावना महली, डॉ जयराम शर्मा सहित विभाग के अधिकारी मौजूद थे. इन योजनाओं का किया शिलान्यास : विधायक फंड से दानाडीह में पीसीसी, बारुहारु में पीसीसी, सोनाहातू डाटी टोली में पेवर ब्लॉक और चबूतरा, सोनाहातू-नीमडीह में पीसीसी, श्मशान घाट शेड, ठुगरुडीह में पीसीसी, बनडीह में पीसीसी, दीडसिर में चबूतरा निर्माण, बिरगामडीह में पीसीसी, भवन निर्माण विभाग से सोनाहातू सीएचसी में चिकित्सक आवास, मेडिकल कर्मी आवास और सोनाहातू एसएस हाई स्कूल में भवन निर्माण और अन्य सड़क निर्माण किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें