प्रतिनिधि, खूंटी : खूंटी शहर के नेताजी चौक के समीप महात्मा गांधी धर्मशाला में रविवार को विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा ने 10 यूनिट शौचालय का शिलान्यास किया. उन्होंने विधिवत पूजा-अर्चना कर शिलापट्ट का अनावरण किया. उन्होंने आश्रम परिसर में पौधारोपण किया. शौचालय का निर्माण विधायक मद से किया जायेगा. उन्होंने कहा कि धर्मशाला में लोगों को हर तरह की सुविधा मिल सके, इसके लिए हरसंभव सहयोग किया जायेगा. कहा कि आश्रम में शौचालय बनने से यहां आने-जानेवाले लोगों को सुविधा मिलेगी. पिछले 25 वर्षों में खूंटी विधानसभा क्षेत्र का जितना विकास हुआ, उतना आजादी के बाद कभी नहीं हुआ था. धर्मशाला के अध्यक्ष सह एसडीओ अनिकेत सचान ने कहा कि महात्मा गांधी धर्मशाला शहर के लिए बेहद उपयोगी साबित हो रहा है. वहीं बाहर से आने-जानेवालों को किफायती दर पर कमरा उपलब्ध कराया जाता है. धर्मशाला के विकास के लिए समिति का कार्य सराहनीय है. प्रबंध समिति के सचिव रंजीत प्रसाद व बालमुकुंद कश्यप ने अतिथियों का स्वागत किया. संचालन प्रबंध समिति के लव चौधरी और धन्यवाद ज्ञापन राजेंद्र बैठा ने किया. मौके पर विधायक प्रतिनिधि काशीनाथ महतो, जयंत लाल स्वर्णकार, अरुण चौधरी, किशोर गौंझू, प्रदीप पांडेय, श्याम किशोर भगत, महेश चौधरी, अनुप साहू, रूपेश जायसवाल, राजेश्वर गुप्ता, प्रशांत भगत, रवींद्र सिंह, संतोष गुप्ता, विकास चौधरी आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है