25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खूंटी में दो साल के बाद भी नहीं बन पाया हाराडीह व हारिन पुल

इस पुल से भारी वाहनों के आवागमन को रोका गया है. हारिन पुल सोनाहातू, मिलन चौक होते हुए पश्चिम बंगाल को जोड़ता है. हाराडीह बूढाड़ीह पुल 15 सितंबर-2021 को गिर गया था.

अनुमंडल क्षेत्र के कांची नदी पर बना हाराडीह बूढ़ाडीह पुल, बामलाडीह पुल एवं हारिन पूल टूटने से ग्रामीणों को प्रखंड कार्यालय जाने के लिए 30-35 किमी की अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ती है. हाराडीह स्थित बूढ़ाडीह पुल लगभग दो वर्ष पहले टूट गया था. यह पुल तीन बुंडू, सोनाहातू और तमाड़ प्रखंड के दर्जनों गांवों को जोड़ता था. लेकिन, अब आवागमन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. इस पुल का निर्माण 15 करोड़ की लागत से हुआ था. वहीं बामलाडीह पुल एवं हारिनघाट पुल का निर्माण भी हुआ था. हारिनघाट पुल का स्लैब चार वर्ष पहले नीचे धंस गया. इससे पुल कई स्थानों पर धंस गया.

इस पुल से भारी वाहनों के आवागमन को रोका गया है. हारिन पुल सोनाहातू, मिलन चौक होते हुए पश्चिम बंगाल को जोड़ता है. हाराडीह बूढाड़ीह पुल 15 सितंबर-2021 को गिर गया था. वहीं एक माह बाद ही बामलाडीह पुल भी ध्वस्त हो गया था. पुलिस के गिरने के बाद विधायक समेत कई राजनीतिक दलों ने सवाल उठाये थे. तब मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देशानुसार जांच के आदेश दिये गये थे. ग्रामीण विकास विभाग की टीम ने पुल की जांच 28 अप्रैल 2022 को की थी, लेकिन उसके बाद गंभीरता नहीं बरती गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें