Jharkhand Assembly Election, खूंटी: झामुमो विधायक कल्पना सोरेन ने शुक्रवार को खूंटी जिले का दौरा किया. यहां पहुंचेने के बाद वे जीइएल चर्च और मुरहू में सीएनआइ चर्च गयीं और आमलोगों, विशेषकर महिलाओं से मुलाकात की. साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा की. यहां श्रीमती सोरेन ने कहा कि खूंटी को सिर्फ कागजों में विकसित किया गया है. महिला सशक्तीकरण के नाम पर यहां धरातल पर कुछ नहीं हुआ है. उन्होंने चुनाव के बाद हेमंत सोरेन के अगले कार्यकाल में खूंटी में एक बड़ा अस्पताल बनाने का आश्वासन दिया.
श्रीमती सोरेन ने कहा कि खूंटी जिले के लोगों की ऊर्जा और समर्पण से यहां निश्चित ही विकास की नयी राहें खुलेंगी. खूंटी विधानसभा क्षेत्र की हमारी बहनों का आर्थिक और सामाजिक विकास आज भी उस गति से नहीं हो रहा, जितना होना चाहिए था. दशकों से भाजपा ने खूंटी को सिर्फ कागजों पर विकसित दिखाया है. विकास और सामाजिक उत्थान के दावे केवल पन्नों तक सीमित हैं. इसके लिए सीधे तौर पर भाजपा के स्थानीय विधायक और पूर्व के सांसद जिम्मेदार हैं.
आम्रेश्वर धाम का समुचित किया जायेगा विकास
कल्पना सोरेन ने खूंटी स्थिति आम्रेश्वर धाम में पूजा-अर्चना और राज्य की समृद्धि के लिए प्रार्थना की. यहां कल्पना ने कहा कि महागठबंधन सरकार के अगले कार्यकाल में इस पवित्र धाम का समुचित विकास किया जायेगा, ताकि आम्रेश्वर धाम की अद्भुत महिमा देश भर में गूंजे. साथ ही इसे राष्ट्रीय स्तर पर नयी पहचान मिले.
झाखंड विधानसभा चुनाव की खबरें यहां पढ़ें
स्थापित करेंगे अत्याधुनिक स्किल डेवलपमेंट सेंटर
कल्पना सोरेन ने खूंटी स्थित स्किल डेवलपमेंट सेंटर का दौरा किया और यहां के छात्रों से मुलाकात की. यहां उन्होंने कहा कि जिले के युवाओं और स्थानीय लोगों के लिए एक बेहतरीन स्किल डेवलपमेंट सेंटर की जरूरत साफ दिख रही है. मुझे बताया गया कि कई बार भाजपा के विधायक और पूर्व केंद्रीय मंत्री रहे भाजपा सांसद से इसके लिए निवेदन किया गया, लेकिन इनकी मांगों को अनसुना कर दिया गया. हमारी सरकार बनते ही, 2025 के अंत से पहले खूंटी में एक अत्याधुनिक स्किल डेवलपमेंट सेंटर स्थापित किया जायेगा.