25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झामुमो ने निकाला झारखंडी अधिकार मार्च

झारखंड मुक्ति मोर्चा ने शुक्रवार को झारखंडी अधिकार मार्च निकालकर केंद्र सरकार के प्रति विरोध प्रदर्शन किया.

प्रतिनिधि, खूंटी : झारखंड मुक्ति मोर्चा ने शुक्रवार को झारखंडी अधिकार मार्च निकालकर केंद्र सरकार के प्रति विरोध प्रदर्शन किया. जिलाध्यक्ष जुबैर अहमद के नेतृत्व में खूंटी भगत सिंह चौक से नेताजी चौक तक तथा नेताजी चौक से डाकबंगला रोड होते हुए पुनः भगत सिंह चौक तक मार्च निकाला गया. झामुमो कार्यकर्ताओं ने उपायुक्त कार्यालय के समक्ष केंद्र सरकार के विरुद्ध प्रदर्शन भी किया. जिलाध्यक्ष ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार इडी, सीबीआइ का सहारा लेकर झारखंड की हेमंत सरकार को अस्थिर करने के प्रयास में लगी है. रुपयों के बल पर सरकार को तोड़ने में लगी है. केंद्र झारखंडियों के हितों से भी खिलवाड़ कर रही है. 1932 खतियान आधारित नीति, सरना धर्म कोड पर केंद्र सरकार जवाब नहीं दे रही है. राज्य सरकार का बकाया राशि भी केंद्र सरकार नहीं दें रही है. इन सब मुद्दों पर केंद्र सरकार को जवाब देना चाहिए. मार्च में केंद्रीय समिति सदस्य सुदीप गुड़िया ने कहा कि हेमंत सोरेन जनता की हित में कई काम कर रहे हैं. उनकी लोकप्रियता से घबरा कर भाजपा के इशारे पर उन्हें झूठे मुकदमे में जेल भेजा गया. महिला मोर्चा अध्यक्ष स्नेहलता कंडुलना ने कहा कि राज्य सरकार ने महिला सशक्तीकरण तथा नारी सम्मान के लिए काम कर रही है. मंईयां सम्मान योजना से महिलाओं का सम्मान बढ़ा है. मौके पर जिप अध्यक्ष मसीह गुड़िया, झारखंड युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष विजय सांगा, सुशील पहान, रामसूर्या मुंडा, विष्णु मुंडा, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष हेमंत तोपनो, मगन मंजीत तिरु, असगरी खातून, शंकर मुंडा, राहुल केशरी, प्रदीप केशरी सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें