18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News: खूंटी की कारो नदी में नहाने के दौरान डूबने से दो छात्राओं की मौत, शादी की खुशियां गम में बदलीं

Jharkhand News: खूंटी जिले के रनिया थाना क्षेत्र में कारो नदी में नहाने के दौरान दो छात्राएं डूब गयीं. इससे दोनों की मौत हो गयी. इनकी मौत से शादी की खुशियां गम में बदल गयीं.

तोरपा (खूंटी): खूंटी जिले के रनिया थाना क्षेत्र के कोयनारा जराकेल गांव के पास शनिवार को कारो नदी में डूबने से दो छात्राओं की मौत हो गयी. इससे शादी की खुशियां गम में बदल गयीं. मृतकों में मुरहू थाना क्षेत्र के दारला जामटोली निवासी जीवन तिड़ू की पुत्री असरिता तिरु(14 वर्ष) एवं रनिया थाना क्षेत्र के जराकेल गांव की जेम्स कोनगाड़ी की बेटी जेनल रानी कोनगाड़ी (24 वर्ष) शामिल हैं. असरिता खूंटी के एसडीए स्कूल में नौवीं कक्षा की छात्रा थी, जबकि जेनल बीएड की पढ़ाई कर रही थी.

नहाने के दौरान गहरे पानी में डूब गयीं

खूंटी जिले के रनिया थाना के जराटोली निवासी जेम्स जेनेथ कोनगाड़ी के घर में गुरुवार को शादी समारोह था. जेनल अपने परिवार के साथ शादी समारोह में शामिल होने के लिए गयी थी. शनिवार को जेनेल, असरिता और उसकी मां मरियम तिरु कारो नदी में गयीं. मरियम नदी किनारे कपड़ा धो रही थी और असरिता और जेनल नदी में नहा रही थीं. नहाने के दौरान दोनों गहरे पानी में डूब गयीं. कड़ी मशक्कत के बाद दोनों को नदी से बाहर निकाला गया.

Also Read: खूंटी के तोरपा में वज्रपात की चपेट में आने से 7 लोग घायल, शादी समारोह में शामिल होने पहुंचे थे सभी

अस्पताल पहुंचने से पहले ही हो गयी थी मौत

सूचना पाकर झामुमो नेता सुदीप गुड़िया वहां पहुंचे. दोनों को एंबुलेंस एवं निजी वाहन से रेफरल अस्पताल लाया गया, लेकिन अस्पताल पहुंचने के पूर्व ही दोनों को मौत हो गयी थी. सूचना पाकर झामुमो जिलाध्यक्ष जुबैर अहमद, केंद्रीय समिति सदस्य सुदीप गुड़िया, जिप सदस्य सुशांति कोनगाडी, रुबेन तोपनो, जोनसन आईंद आदि अस्पताल पहुंचे और परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी.

Also Read: World Sickle Cell Day 2024: झारखंड में सिकल सेल एनीमिया के मरीजों को पहली बार पेंशन, आजीवन हर महीने मिलेंगे एक हजार रुपए

Also Read: Khunti Lok Sabha Election: खूंटी में है कांटे की टक्कर, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा मारेंगे बाजी या कालीचरण के सिर सजेगा ताज?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें