PLFI Vote Bycott|खूंटी, चंदन कुमार : झारखंड की राजधानी रांची से सटे खूंटी में प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (PLFI) ने वोट बहिष्कार का बैनर साटकर शहर में सनसनी फैला दी.
कर्रा रोड पर शिवाजी चौक के पास बैनर से लोगों में दहशत
खूंटी के जिला मुख्यालय में शहर के बीचोबीच कर्रा रोड पर शिवाजी चौक के पास इस प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन का बैनर देख लोगों में दहशत का माहौल है. गुरुवार को सुबह-सुबह लोग घरों से बाहर निकले, तो वहां लाल रंग का बैनर देख अचंभित रह गए.
खूंटी थाना के पास उग्रवादियों ने लगाया बैनर
उग्रवादियों ने खूंटी थाना के पास इस बैनर को टांगा है. पीएलएफआई ने इस बैनर पर लोगों से वोट का बहिष्कार करने की अपील की है. जैसे ही इसकी जानकारी पुलिस को मिली, खूंटी थाना ने बैनर को खोलकर अपने कब्जे में ले लिया.
वोट बहिष्कार का बैनर लगाने वालों की पहचान कर रही पुलिस
पुलिस ने कहा है कि बैनर लगाने वाले की पहचान की जा रही है. पुलिस जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लेगी. साथ ही लोगों से अपील की है कि वे घबराएं नहीं. झारखंड विधानसभा चुनाव से ऐन पहले पीएलएफआई के बैनर से लोग घबरा गए हैं.
कुछ साल पहले तक खूंटी में सक्रिय थे पीएलएफआई उग्रवादी
खूंटी जिला कभी नक्सलियों का गढ़ हुआ करता था. पीएलएफआई भी इस इलाके में काफी सक्रिय था. हाल के दिनों में नक्सलियों और उग्रवादियों की गतिविधियों में कमी आई है, लेकिन चुनाव से ऐन पहले बैनर साटकर उग्रवादियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराने की कोशिश की है.
खूंटी विधानसभा सीट पर 13 नवंबर को पहले चरण में होगी वोटिंग
अनुसूचित जनजाति (एसटी) के लिए आरक्षित खूंटी विधानसभा सीट पर पहले चरण में यानी 13 नवंबर को वोटिंग है. मतदान से एक सप्ताह पहले पीएलएफआई ने वोट बहिष्कार की अपील की. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.