प्रतिनिधि, तोरपा : कृषि विज्ञान केंद्र खूंटी द्वारा एफपीओ व स्वयं सहायता समूह के विभिन्न उत्पादों की बिक्री के लिए तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उदघाटन 10 सितंबर को तथा समापन 12 सितंबर को हुआ. कार्यक्रम में केंद्र के अध्यक्ष डॉ दीपक राय ने बताया कि खूंटी जिला के कृषक उद्यमशील हैं. जो समूह के माध्यम से बहुत सारे उत्पाद बना रहे हैं. जरूरत है केवल उत्पादन की गुणवत्ता में सुधार के साथ उसके उचित मूल्य के साथ बाजार उपलब्ध कराने की. बाजार उपलब्ध कराने के लिए केवीके खूंटी संकल्पित है. महिला विकास केंद्र की निदेशक सिस्टर मरियालेना ने कार्यक्रम की सराहना की. कहा कि महिला स्वयं सहायता समूह की सभी सदस्यों की महिला विकास केंद्र हमेशा सहायता करने को तत्पर है. अमेजन झारखंड के क्षेत्रीय प्रभारी (सेल्स ) विजय सिंह व रांची क्षेत्र की प्रबंधक आइशा शमीम के साथ आत्मा खूंटी के परियोजना निदेशक अनुरंजन सिंह ने किसानों के उत्पादित सामान को मार्केट से जोड़ कर उन्हें अच्छी आमदनी दिलाने को लेकर विस्तार से चर्चा की. नाबार्ड की जिला विकास प्रबंधक एन सिवानी रोशन ने किसानों को प्रशिक्षण दिलाने की बात कही. कार्यक्रम में ऑनलाइन बाजार के बारे में भी बताया गया. संचालन बृजराज शर्मा ने किया. कार्यक्रम में 25 एफपीओ, एसएचजी के सदस्यों ने हिस्सा लिया. इस दौरान डॉ राजन चौधरी, प्रदीप कुमार, ओम प्रकाश कांटवा, डॉ गहवाड़े किशोर, डॉ निखिल राज व आशुतोष प्रभात उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है