तमाड़.
थाना क्षेत्र के अलग-अलग क्षेत्र में हुई सड़क दुर्घटना में सात युवक घायल हो गये. सभी घायलों का इलाज तमाड़ अस्पताल में करने के बाद रिम्स रांची भेज दिया गया. पहली दुर्घटना तमाड़-खूंटी पथ पर मांझीडीह के निकट एक मोटरसाइकिल असंतुलित होकर पलट गयी. जिससे बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में तालाडीह निवासी भरत मुंडा व जीतू मुंडा शामिल हैं. वहीं दूसरी दुर्घटना तमाड़-सारजमडीह मार्ग पर आमलेशा के निकट दो मोटरसाइकिल की भिड़ंत में पांच युवक घायल हो गये. घायलों में दो की स्थिति गंभीर बतायी जाती है. घायल युवकों में अविनाश नायक, राहुल मछुवा, अमित नायक, नुनू मछुवा, राजू नायक शामिल हैं. जिसमें नुनू और अविनाश की हालत गंभीर रूप से घायल हैं. घायलों का इलाज तमाड़ अस्पताल में करने के बाद बेहतर इलाज के लिए रिम्स भेज दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है