21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गणपति बप्पा मोरया के जयघोष से गूंजा क्षेत्र

मुरहू में 10 दिवसीय गणपति महोत्सव की शुरुआत

प्रतिनिधि, खूंटी : सार्वजनिक गणेश पूजा समिति महादेव मंडा के तत्वावधान में मुरहू के महादेव मंडा परिसर में 10 दिवसीय गणपति महोत्सव का आयोजन किया गया है. इसकी शुरुआत शनिवार को कलश यात्रा के साथ की गयी. मुरहू का भ्रमण कर कलश यात्रा महादेव मंडा परिसर में स्थापित किया गया. कलश यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाएं और अन्य श्रद्धालु शामिल हुए. इस दौरान गणपति बप्पा मोरया के जयघोष से पूरा क्षेत्र गूंज उठा. दोपहर के बाद विधिवत तरीके से पूजा पंडाल का उदघाटन किया गया. मुख्य अतिथि विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा ने पट का अनावरण कर पूजा की विधिवत शुरुआत की. उन्होंने भगवान श्री गणेश के सामने मत्था टेककर क्षेत्र की खुशहाली और तरक्की की कामना की. उन्होंने कहा कि मुरहू में हर वर्ष 10 दिवसीय गणपति महोत्सव का आयोजन किया जाता है. यह बेहद खुशी की बात है. पूरे जिले में सबसे अधिक धूमधाम से मुरहू में ही गणेश पूजा आयोजित की जाती है. आयोजन को सफल बनाने में सभी मुरहूवासी जुटे रहते हैं. गणपति महोत्सव को लेकर मुरहू में भक्ति का माहौल बना रहता है. इस दौरान विधायक ने प्रसाद बनाने में भी अपना हाथ बंटाया. गणपति महोत्सव में प्रतिदिन सुबह पूजा और शाम में संध्या आरती की जायेगी. आरती के बाद श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया जायेगा. पूजोत्सव को सफल बनाने में अध्यक्ष सुरेश प्रसाद, महामंत्री प्रेम कुमार, अर्जुन साव, बंटा, मिथिलेश ठाकुर, अशोक कुमार, सीताराम प्रसाद, कृष्णा भगत, संजय प्रसाद, लक्ष्मी गुप्ता, टुमेश्वर मुंडा, कुंदन कुमार, विश्वनाथ भगत, शिवशंकर ठाकुर, आदर्श कुमार, तपेश्वर ठाकुर, हर्ष भगत, विकास कुमार, संजीत कुमार, विष्णु गुप्ता सहित सार्वजनिक गणेश पूजा समिति महादेव मंडा के सभी सदस्य और मुरहू के सभी निवासी योगदान दे रहें हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें