24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्य के आदिवासियों को रहा शोषण : जयराम

झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा का कार्यकर्ता सम्मेलन

प्रतिनिधि, तोरपा : क्रांतिकारियों की धरती झारखंड में वर्तमान में बाहरियों का राज है. झारखंड के आदिवासी का हर क्षेत्र में शोषण हो रहा है. राज्य में नौकरियां रुपये पर बिक रही है. राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन परिवारवाद की सरकार चला रहे हैं. उक्त बातें रेफरल अस्पताल के नजदीक भारत माता कल्याण मंडप में मंगलवार को झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा का कार्यकर्ता सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि जेबीकेएसएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयराम महतो ने कही. उन्होंने कहा कि झामुमो में एक ही परिवार के मुख्यमंत्री, पत्नी व भाई विधायक, विधायक भाभी व अन्य विधायकों को चलानेवाले बाहरी हैं. हेमंत सोरेन की सरकार में राज्य की खनिज संपदा लूटी जा रही है. इसे रोकने में सरकार हर मोर्चे पर विफल है. झारखंड में आदिवासी-मूलवासी अपने अधिकार से वंचित हैं. उन्होंने कहा कि झारखंड के आदिवासियों का हक और अधिकार के लिए लड़ाई जारी रहेगा. सम्मेलन शुरू होने से पहले श्री महतो ने एनएचपीसी परिसर में भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया. उन्होंने खूंटी में नेताजी सुभाषचंद्र बोस व शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर भी माल्यार्पण किया. सम्मेलन में तोरपा विधानसभा क्षेत्र के तोरपा, बानो, रनिया और कर्रा प्रखंड के जेएलकेएम और जेबीकेएसएस के कार्यकर्ता मौजूद थे. मौके पर केंद्रीय महासचिव दीपक महतो, दक्षिणी छोटानागपुर महामंत्री पंचम एक्का, युवा मोर्चा अध्यक्ष सन्नी तिग्गा, मनीष साहू, कुणाल भगत, सन्नी नाग आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें