15.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीसी ने सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को किया जागरूक

सड़क सुरक्षा माह के तहत गुरुवार को उपायुक्त लोकेश मिश्र के नेतृत्व में सड़क सुरक्षा बाइक रैली निकाली गयी.

प्रतिनिधि, खूंटी सड़क सुरक्षा माह के तहत गुरुवार को उपायुक्त लोकेश मिश्र के नेतृत्व में सड़क सुरक्षा बाइक रैली निकाली गयी. उपायुक्त समेत अधिकारी बाइक से रैली में शामिल हुए. शहर का भ्रमण कर समाहरणालय लौटे. रैली के माध्यम से अधिकारियों ने लोगों को सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया. उपायुक्त ने कहा कि वाहन चलाते समय सड़क सुरक्षा के नियमों का विशेष ध्यान रखें. दो पहिया वाहन चलाने के समय हेलमेट अवश्य पहने और चार पहिया वाहन चलाने के दौरान सीट बेल्ट लगायें. वाहन चलाते समय दूसरे वाहन चालकों, राहगीर और मार्ग में चल रहे सभी लोगों का ध्यान रखें. वहीं, तेज गति से या लापरवाही कर वाहन का परिचालन न करें. सही उम्र होने पर वैध लाइसेंस के साथ ही वाहन का परिचालन करें. जिला परिवहन पदाधिकारी मारुति मिंज ने यातायात नियमों का पालन करने की अपील की. वहीं, सड़क दुर्घटना पीड़ित व्यक्ति की समय पर सहायता कर गुड समरिटन बनने का प्रयास करने की अपील की. मौके पर डीडीसी श्याम नारायण राम, परियोजना निदेशक आइटीडीए आलोक शिकारी कच्छप, जिला कल्याण पदाधिकारी प्रमोद राम सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें