प्रतिनिधि, तोरपा : प्रखंड के कोटेंगसेरा स्थित ऐतिहासिक जगन्नाथ मंदिर के सामने बन रहे केंद्रीय पुस्तकालय का ग्रामीणों ने विरोध किया. ग्रामीणों ने मामले में विधायक कोचे मुंडा और उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा है. इस संबंध में ग्रामीणों का कहना है कि यह मंदिर 500 साल से भी अधिक पुराना है और सदियों से यहां रथयात्रा का आयोजन होता आ रहा है. यदि सेंट्रल लाइब्रेरी का निर्माण हो जाता है, तो मंदिर के अस्तित्व पर संकट आ जायेगा. मामले की जानकारी मिलने पर तोरपा के विधायक कोचे मुंडा शुक्रवार की शाम को निर्माण स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे. ग्रामीणों की बात सुनकर उन्होंने कहा कि यदि जनता नहीं चाहती है, तो पुस्तकालय का निर्माण यहां नहीं होगा. कहा कि यहां पर पुस्तकालय का निर्माण किसी भी दृष्टि से सही नहीं है. कहा कि निर्माण कार्य शुरू करने के पहले प्रशासन को सभी पहलुओं से अवगत होना चाहिए. ग्रामीणों के विरोध के बावजूद ठेकेदार ने काम शुरू कर दिया, जिससे वे आक्रोशित हैं. कोटेंगसेरा के वीरेंद्र यादव, नीलांबर यादव, मनोज यादव आदि ने कहा कि पुस्तकालय का निर्माण कार्य बंद कराने को लेकर शनिवार को सैकड़ों लोग निर्माण स्थल पर झाल-मंजीरे के साथ कीर्तन कर विरोध करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है