23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रंगदारी मांगने व जानलेवा हमला करने का आरोप, केस दर्ज

थाना क्षेत्र अंतर्गत विद्यापुरी वार्ड नंबर नौ निवासी अभिषेक गौरव ने तिलैया थाना में आवेदन देकर उपद्रवियों द्वारा रंगदारी मांगने और जान से मारने की नियत से हमला करने का केस दर्ज कराया है़

झुमरीतिलैया. थाना क्षेत्र अंतर्गत विद्यापुरी वार्ड नंबर नौ निवासी अभिषेक गौरव ने तिलैया थाना में आवेदन देकर उपद्रवियों द्वारा रंगदारी मांगने और जान से मारने की नियत से हमला करने का केस दर्ज कराया है़ गौरव ने बताया कि 18 नवंबर को वे दीनानाथ सिंह की चहारदीवारी के पीछे झलपो मौजा वार्ड नंबर सात में अपनी जमीन पर चहारदीवारी निर्माण के लिए मापी करा रहे थे़ निर्माण में लगे ठेकेदार को भुगतान करने के लिए नकद 50 हजार रुपया रखा था. इसी दौरान हरवे हथियार से लैस होकर विनोद यादव, एसएन ठाकुर, बीरबल सोनार, मनोज साव, रौशन राज उर्फ रौशन कुमार, उमेश सिंह व मनीष कुमार (सभी निवासी भंडरवा) अज्ञात लोगों के साथ वहां पहुंचे. षडयंत्र रचते हुए मेरी जमीन पर निर्माण कार्य रुकवा दिया और दो लाख रुपये लेकर आने को कहा़ विरोध करने पर उक्त लोगों ने मुझ पर हमला कर दिया, जिससे मैं घायल हो गया़ विनोद यादव ने लोहे के रड़ से वार किया़ इसी क्रम में उनलोगों ने मेरे 50 हजार रुपये तथा सोने की चेन छीन ली़ आरोपियों ने मेरी मां के साथ भी अभद्र व्यवहार किया़ उन्होंने पुलिस प्रशासन से इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है़ इधर, इस मामले को लेकर दिव्यांग महिला श्वेता सिंह उर्फ राखी ने डीसी, एसडीओ व अन्य को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है़ श्वेता का कहना है कि अपनी मां के द्वारा दान दी गयी जमीन पर वह काम करा रही थी़ इसी दौरान आरोपियों ने मारपीट की, जिससे बड़ा भाई घायल हो गया़ उन्होंने आरोपियों पर नींव भरवाने का भी आरोप लगाया है़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें