24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एडीआरएम पहुंचे कोडरमा जंक्शन, किया निरीक्षण

रेलवे आवास का जल्द से जल्द निर्माण पूरा कराने का निर्देश

झुमरीतिलैया. सीजी इंस्पेक्शन के लिए सोमवार को धनबाद रेल मंडल के एडीआरएम विनीत कुमार, मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमरेश कुमार, वरीय मंडल अभियंता सूरज कुमार कोडरमा जंक्शन पहुंचे़ यहां इसीआर के यूके मंडल मंत्री मोहम्मद जियाउद्दीन के निर्देशानुसार मंडल शाखा सचिव बीबी सिंह के नेतृत्व में बुके देकर अधिकारियों का स्वागत किया गया़ साथ ही कोडरमा क्षेत्र से जुड़ी समस्याओं से अवगत कराया गया़ इससे पहले एडीआरएम ने गुरपा स्थित बैंकर सेट का शौचालय, विद्युत एवं मरम्मति का निर्देश कार्य निरीक्षक एवं इलेक्ट्रिकल सुपरवाइजर को दिया़ कोडरमा में बन रहे रेलवे आवास के कार्य में धीमी गति पर यूनियन ने विरोध किया़ इस पर एडीआरएम ने मंडल प्रबंधक से बात कर जल्द से जल्द निर्माण कार्य पूरा करने का निर्देश वरीय मंडल अभियंता को दिया, ताकि क्वार्टर की कमी को कोडरमा में दूर किया जाय़े. यूनियन में गंझडी रेलवे स्टेशन स्थित क्वार्टर एवं बिजली की सुचारू सप्लाई, फिल्टर वाटर की सप्लाई पर जोर दिया़ उन्होंने अपने स्तर से समस्याओं के समाधान करने की बात कही़ मौके पर कोडरमा में पॉइंट्स मैन चीन सिंह की कैंसर पीड़ित पुत्री को मंडल फंड से मदद करने की गुहार लगायी गयी. इस अवसर पर यूनियन के उपाध्यक्ष अजय कुमार, संयुक्त सचिव संजीव नयन, सहायक सचिव ब्रजेश कुमार, यूनियन के कार्यकारी सदस्य बालमुकुंद कुमार, आलोक कुमार, सुमन कुमार, विनोद वर्णवाल, आरके झा, लक्ष्मण कुमार, रंजन श्रीवास्तव, प्रवीण आदि मौजूद थे़

विस्थापितों की समस्याओं पर प्रबंधन से वार्ता

जयनगर. झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के केंद्रीय कोर कमेटी सदस्य सह बरकट्टा विधानसभा क्षेत्र के नेता रविशंकर यादव ने केटीपीएस से विस्थापित, प्रभावित 32 गांवों के ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर डीवीसी के वरीय महाप्रबंधक सह परियोजना प्रधान दिलीप कुमार सिंह से मुलाकात की़ उन्होंने बताया कि जिला नियोजन कार्यालय से पांच लोगों की नियुक्ति के लिए मेसर्स मनोरंजन सिंह कंपनी में आदेश आया है़ मगर अब तक किसी को नियुक्ति नहीं मिली है़ यदि 30 सितंबर तक नियुक्ति नहीं मिली, तो आंदोलन किया जायेगा़ वार्ता के क्रम में श्री यादव ने एंजेल स्कूल में लैंड लूजरों के लिए नि:शुल्क नामांकन व नि:शुल्क पढ़ाई देने की मांग की़ वहीं डीवीसी अस्पताल में चिकित्सक व कर्मी बहाल कर 24 घंटे सेवा उपलब्ध कराने, मेंटेनेंस कंपनी में काम कर रहे बाहरी लोगों को हटाने तथा जिला प्रशासन उपलब्ध सूची के आधार पर स्थानीय लोगों को रोजगार देने की मांग की़ उन्होंने बढ़ रहे प्रदूषण पर नियंत्रण करने की मांग की़ श्री यादव ने कहा कि परियोजना प्रधान ने उन्हें आश्वासन दिया है कि उनकी मांगों पर गंभीरता पूर्वक विचार किया जायेगा़ यदि ऐसा नहीं हुआ तो जेकेएलएम के बैनर तले केटीपीएस के गेट नंबर एक के सामने आंदोलन किया जायेगा़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें