Table of Contents
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नेता और कोडरमा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहीं अन्नपूर्णा देवी ने बड़ा दावा किया है. वोटिंग के बीच ही उन्होंने कहा है कि लोकसभा चुनाव में वह बड़े अंतर से जीतेंगी. पिछली बार का रिकॉर्ड टूट जाएगा.
कोडरमा में अन्नपूर्णा ने किया सभी 6 विधानसभा में बढ़त का दावा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कैबिनेट में केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री अन्नपूर्णा देवी ने दावा करते हुए कहा है कि इस बार उनको 10 लाख से अधिक वोट मिलेंगे. उन्होंने कहा कि सभी 6 विधानसभा क्षेत्रों में उनको बढ़त मिल रही है. चुनाव में उनका मुकाबला किससे हो रहा है, यह पूछने पर अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि अभी यह बता पाना मुश्किल है कि मेरी टक्कर किससे है.
कोडरमा में कोई मेरे आसपास नहीं दिख रहा : अन्नपूर्णा देवी
भाजपा नेता ने कहा कि इस वक्त उनके आसपास कोई नहीं दिखाई दे रहा है. वह बहुत बड़े अंतर से जीतेंगीं. उन्होंने कहा कि देशहित के लिए और गरीबों के हित में बनी योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए वह लगातार काम करती रहेंगी. भाजपा ने गरीबों के हित में जो काम अब तक किए हैं, उसका लाभ उनको भी मिलेगा. इसलिए उन्हें पूर्ण विश्वास है कि वह वर्ष 2019 से अधिक मतों के अंतर से जीतने जा रहीं हैं.
इसे भी पढ़ें
Lok Sabha Elections: झारखंड में 1500 लोगों ने किया वोट बहिष्कार, प्रशासन में मचा हड़कंप
गांडेय विधानसभा उपचुनाव : बूथ-बूथ घूमीं कल्पना सोरेन, चुनावी मुद्दों और जीत पर कही ये बात
अन्नपूर्णा देवी, विनोद सिंह समेत 15 प्रत्याशी हैं मैदान में
ज्ञात हो कि कोडरमा लोकसभा सीट पर अन्नपूर्णा देवी समेत कुल 15 उम्मीदवार हैं. इसमें उनके मुख्य प्रतिद्वंद्वी भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी)(लिबरेशन) के विनोद सिंह हैं. विनोद सिंह को कांग्रेस, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) का भी समर्थन प्राप्त है. वर्तमान में बगोदर विधानसभा सीट के विधायक विनोद सिंह, मोदी विरोधी महागठबंधन I.N.D.I.A. के संयुक्त उम्मीदवार हैं.
पांचवें चरण में कोडरमा संसदीय सीट पर सबसे ज्यादा वोटर
बता दें कि पांचवें चरण में झारखंड की जिन 3 लोकसभा सीटों पर सोमवार (20 मई) को मतदान हुआ है, उसमें कोडरमा सबसे बड़ा संसदीय क्षेत्र है. यहां की आबादी 34.01 लाख है, जबकि यहां मतदाताओं की कुल संख्या 22 लाख से अधिक है. वर्ष 2019 में इस यहां 18.12 लाख मतदाता थे, जिनमें से 12.08 लाख ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था.
कोडरमा लोकसभा सीट पर हैं 22 लाख से अधिक मतदाता
वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव में कोडरमा लोकसभा सीट पर 22 लाख से अधिक मतदाता हैं, जो पिछले यानी वर्ष 2019 के चुनाव की तुलना में 21.45 फीसदी अधिक है. इस लोकसभा सीट के अंतर्गत 6 विधानसभा सीटें (कोडरमा, बरकट्ठा, धनवार, बगोदर, जमुआ (एससी) और गांडेय) आतीं हैं. गांडेय विधानसभा सीट पर उपचुनाव भी हो रहा है. यहां झामुमो की कल्पना सोरेन और भाजपा के दिलीप वर्मा के बीच मुकाबला है.
इसे भी पढ़ें
कोडरमा लोकसभा चुनाव : बगोदर में वोटर लिस्ट में नाम नहीं मिलने पर मतदाताओं ने किया हंगामा
मौसम के साथ-साथ बढ़ा धनबाद का चुनावी तापमान, प्रचार करने पहुंचे NDA और I.N.D.I.A. के दिग्गज नेता
झारखंड : लाल आतंक के गढ़ में हुई बंपर वोटिंग, हर बूथ पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम