जयनगर. थाना क्षेत्र के पिपचो चौक स्थित शिवम मेडिकल हॉल में एक झोला छाप चिकित्सक के इलाज और गलत इंजेक्शन दिये जाने से 59 वर्षीय कुरैशा खातून की मौत हो गयी और क्लिनिक संचालक क्लिनिक बंद कर फरार हो गया़ मिली जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र के ग्राम टुडमी निवासी यूनूस अंसारी की मां कुरैशा खातून पति सुहानी अंसारी को इलाज के लिए शिवम मेडिकल ले गया़ वहां क्लिनिक संचालक रंजीत यादव ने उक्त महिला को इंजेक्शन दिया़ इंजेक्शन देते ही महिला थर्थराने लगी और उसके मुंह से झाग निकलने लगा़ उक्त झोला छाप रंजीत यादव द्वारा महिला की गंभीर स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल ले जाने की सलाह दी गयी़ सदर अस्पताल जाने के क्रम में रास्ते में ही महिला की मौत हो गयी़ इस संबंध मृतक महिला के पुत्र यूनूस अंसारी ने जयनगर थाना में एक आवेदन देकर शिवम मेडिकल के रंजीत यादव द्वारा गलत इंजेक्शन देने और उसके बाद महिला की हालात बिगड़ने से मौत हो जाने का आरोप लगाते हुए कानूनी कार्रवाई की मांग की है़ फिलहाल क्लिनिक संचालक फरार है, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है