23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनाव आयोग की गाइडलाइन के अनुसार कराये मतगणना : डीसी

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मेघा भारद्वाज के निर्देश पर बागीटांड़ स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज में गुरुवार को प्रशिक्षण शिविर का आयोजन कर मतगणना सुपरवाइजर, सहायकों व माइक्रो ऑब्जर्वर को प्रशिक्षण दिया गया़

कोडरमा बाजार. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मेघा भारद्वाज के निर्देश पर बागीटांड़ स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज में गुरुवार को प्रशिक्षण शिविर का आयोजन कर मतगणना सुपरवाइजर, सहायकों व माइक्रो ऑब्जर्वर को प्रशिक्षण दिया गया़ इस दौरान मतगणना पदाधिकारियों व कर्मियों को उनके कर्तव्यों और दायित्वों से अवगत कराते हुए मतगणना कार्य को निष्पक्ष और पारदर्शी पूर्वक संपन्न कराने को लेकर जानकारी दी गयी़ मौके पर उपायुक्त ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी गाइडलाइन के आधार पर ही मतगणना कार्य को संपन्न करायें. माइक्रो ऑब्जर्वर का मुख्य कार्य सही तरीके से गिनती की प्रक्रिया का पालन करना है़ मतगणना के दौरान सभी अधिकारी सतर्क रहें. किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना अविलंब वरीय पदाधिकारी को दें. मतगणना हॉल में प्रवेश और निकास की सख्त निगरानी की जाये. उन्होंने माइक्रो ऑब्जर्वर को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी आवश्यक दस्तावेज और रिपोर्ट समय पर प्रस्तुत करें. मतों की गिनती के दौरान मतगणना हॉल में अनुशासन बनाये रखें. सभी अधिकारी और कर्मी आपस में समन्वय बनाकर मतगणना कार्य को संपन्न करायें. निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से मतगणना कार्य को संपन्न कराना हमारी प्राथमिकता है़ इस अवसर पर निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ रिया सिंह, उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रिंस गोडविन कुजूर, डीएसई अजय कुमार, डीएसओ अविनाश पुरेंदु, मास्टर ट्रेनर सुदीप सहाय, अश्विनी तिवारी, मनोज चौरसिया, नरेश यादव, उमेश सिन्हा आदि मौजूद थे

डीसी ने मतगणना केंद्र का किया निरीक्षण

इधर, जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मेघा भारद्वाज ने गुरुवार को पॉलिटेक्निक कॉलेज में बनाये गये मतगणना केंद्र का निरीक्षण किया़ इस दौरान उपायुक्त ने स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए मतगणना की तैयारी का जायजा लिया और अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये. उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए मतगणना हॉल में प्रकाश की समुचित व्यवस्था करने, आवश्यकतानुसार बैरिकेडिंग करने, मतगणना टेबल पर आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराने, विधि व्यवस्था चाक-चौबंद रखने आदि का निर्देश दिया़ उपायुक्त ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों को अक्षरश: पालन करते हुए मतगणना हॉल में सभी प्रकार के जरूरी चीजों को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें. इसके अलावा मतगणना कर्मियों, काउंटिंग एजेंट, उम्मीदवारों और पदाधिकारियों आदि के आवागमन के लिए अलग-अलग बैरिकेडिंग करने, मतगणना के दिन कार्यरत कर्मियों के लिए फूड पैकेट आदि की व्यवस्था करने, पार्किंग एरिया को चिन्हित करने आदि का निर्देश दिया़ इस अवसर पर उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रिंस गोडविन कुजूर आदि मौजूद थे़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें