19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहरी क्षेत्र में जर्जर बिजली के तार बदले जायेंगे : रंधीर कुमार

विद्युत विभाग में नये कार्यपालक अभियंता के रूप में रंधीर कुमार ने पदभार ग्रहण कर लिया है़ रंधीर कुमार इससे पहले चास में सहायक विद्युत अभियंता के रूप में कार्यरत थे.

झुमरीतिलैया. विद्युत विभाग में नये कार्यपालक अभियंता के रूप में रंधीर कुमार ने पदभार ग्रहण कर लिया है़ रंधीर कुमार इससे पहले चास में सहायक विद्युत अभियंता के रूप में कार्यरत थे. पदोन्नति के बाद यह उनकी पहली पोस्टिंग कार्यपालक अभियंता के रूप में हुई है. मौके पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए रंधीर कुमार ने कहा कि वर्तमान में बिजली आपूर्ति सामान्य है, लेकिन गर्मी बढ़ने के साथ मांग भी बढ़ेगी. इसके लिए विभाग ने आरडीएसएस योजना के तहत कार्य शुरू कर दिया है. झुमरीतिलैया, कोडरमा शहरी और डोमचांच बाजार जैसे इलाकों में बिजली सुधार कार्य तेज गति से किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हमारा मुख्य लक्ष्य यह है कि गर्मी के मौसम में उपभोक्ताओं को परेशानी न हो, इसलिए शहरी क्षेत्रों में जितने भी पुराने और जर्जर तार हैं, उन्हें बदला जायेगा. यह काम जल्द शुरू होगा और विद्यापुरी से इसकी शुरुआत की जा रही है.

राजस्व संग्रह में होगी बढ़ोतरी, चोरी रोकने पर विशेष ध्यान

रंधीर कुमार ने राजस्व संग्रह बढ़ाने और बिजली चोरी रोकने को लेकर भी अपनी रणनीति साझा की. उन्होंने कहा कि बिजली विभाग जल्द ही विशेष शिविर लगायेगा, ताकि उपभोक्ता अपने लोड के अनुसार पंजीकरण करवा सकें और सही तरीके से बिजली का उपयोग करें. उन्होंने कहा कि बिजली चोरी से राजस्व का नुकसान होता है और इससे अधिकारियों का मनोबल भी गिरता है. जो लोग चोरी से बिजली जला रहे हैं, उन्हें सतर्क रहना चाहिए. यदि कोई चोरी की जानकारी देगा, तो विभाग तुरंत कार्रवाई करेगा़ जब चोरी रुकेगी, तभी राजस्व बढ़ेगा और उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधाए मिलेंगी. इस अवसर पर सहायक विद्युत अभियंता गजेंद्र टोप्पो ने कहा कि कोडरमा में बिजली आपूर्ति को और बेहतर बनाने के लिए विभाग पूरी तरह से प्रतिबद्ध है. हम यह सुनिश्चित करेंगे कि हर उपभोक्ता को पर्याप्त और निर्बाध बिजली मिले.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें