कोडरमा बाजार. जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डायट में शुक्रवार को कैरियर टॉक पर कार्यशाला का आयोजन किया गया़ उद्घाटन चंदवारा सीओ अशोक कुमार भारती, क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी सह प्राचार्या कंचन कुमारी व प्रभारी प्राचार्य विजय कुमार ने संयुक्त रूप से किया़ इस दौरान जिले के विभिन्न सरकारी स्कूलों से आये 10वीं और 12 वीं के छात्रों को बेहतर कैरियर को लेकर मार्गदर्शन किया गया़ चंदवारा सीओ ने कहा कि आप जिस क्षेत्र में जाना चाहते हैं, उस पर फोकस कर विशेष ध्यान दें. नियमित रूप से पढ़ाई करें और जीवन में अनुशासन बनाये रखें. जब तक लक्ष्य की प्राप्ति न हो तब तक कठिन परिश्रम करें. डायट की प्राचार्या ने कहा कि आपलोग नैतिक गुणों का विकास करते हुए अपने लक्ष्य को प्राप्त करें. राम रत्न अवध्या ने बच्चों को ज्ञानवर्धक कहानियों कर जरिये बेहतर कैरियर बनाने की सलाह दी. वहीं प्रभारी प्राचार्य विजय कुमार ने कहा कि इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य सरकारी स्कूलों के 10 से 12वीं में अध्ययनरत छात्रों को आगे की पढ़ाई के साथ-साथ बेहतर कैरियर के लिए उचित मार्गदर्शन देना है़ कार्यशाला का संचालन राजेंद्र कुमार और अमित कुमार ने किया़ इस अवसर पर प्रभारी प्राचार्य विजय कुमार, संकाय सदस्य अजित कुमार आजाद व अन्य मौजूद थे़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है