मरकच्चो. कोडरमा विधानसभा क्षेत्र की निर्दलीय प्रत्याशी शालिनी गुप्ता के वाहन चालक भीमेडीह निवासी संदीप कुमार साव ने नवलशाही थाना क्षेत्र निवासी नरेश ठाकुर, सिकंदर यादव, रविन्द्र यादव व सुनील यादव समेत अन्य अज्ञात पर रंगदारी मांगने व जानलेवा हमला करने का आरोप लगाते हुए नवलशाही थाना में प्राथमिकी दर्ज़ कराया है़ पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए एक आरोपी नरेश ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया है. आवेदन में संदीप ने बताया है की 13 नवंबर की देर रात वे अपनी ड्यूटी से वाहन जेएच02बीडी- 3494 से अपने घर की ओर जा रहा था़ इसी बीच नवलशाही रेलवे पुल के पास बीच रोड में गाड़ी संख्या जेएच01एफएम- 6989 (ब्रेजा कार ) को खड़ा करके नरेश ठाकुर, सिकंदर यादव तथा रविंद्र यादव तीनों घात लगाकर बैठे थे़ उन तीनों ने उनके गाड़ी के सामने आकर गाड़ी को रोक लिया तथा गाली-गलौज करते हुए उन्हें गाड़ी से उतार कर मार-पीट करने लगा़ इसी क्रम में नरेश ठाकुर ने फोन करके अपने भाई नितेश ठाकुर, सुनील यादव एवं अन्य 4-5 लोगों को बुला लिया़ उनलोग द्वारा मेरे पैकेट में रखे 4500 रुपया नकद, गले से सोने का चैन तथा मोबाइल भी छीन लिया. इसी क्रम में नरेश ठाकुर पिस्तौल निकाल के फायरिंग करने लगा और जान से मारने की धमकी के साथ पांच लाख का मांग करने लगा़ उन सभी लोगों के द्वारा लाठी डंडा और पत्थर से उनके गाड़ी को तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया गया़ घटना की जानकारी होने पर व्यास पासवान घटनास्थल के पास पहुंचा़ व्यास पासवान को भी उन सभी लोगों के द्वारा गाली-गलौज तथा अपशब्द भाषा कहते हुए पत्थर एवं लाठी डंडा से माथा पर मारा, जिसके कारण उसका माथा फट गया और खून बहने लगा और वो बेहोश हो गया़ तब तक गांव के लोग वहां जमा हो गए हैं गंभीर रूप से घायल ब्यास पासवान को लोगों के द्वारा बेहोशी एवं नाजुक हालत में ही सदर अस्पताल कोडरमा ले जाया गया, लेकिन स्थिति गंभीर होने के वजह से सदर अस्पताल ने उसे रांची रेफर कर दिया. जहां उसका इलाज अभी चल रहा है़ नरेश ठाकुर, पहले से ही कई आपराधिक मामलों में कई बार जेल भी जा चुका है़ आवेदक ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है़ वहीं पुलिस ने मामला दर्ज़ करते हुए नरेश ठाकुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है़ वहीं दुसरे पक्ष नरेश ठाकुर द्वारा भी दीपक साव, व्यास पासवान, संदीप साव आदि को नामजद अभियुक्त बनाते हुए मुकदमा दर्ज़ कराया है़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है