14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kodarma Assembly Election: तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर किया जोरदार हमला, कहा- झारखंड को कर दिया बदहाल

Kodarma Assembly Election: आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कडरमा में पार्टी प्रत्याशी सुभाष प्रसाद यादव के लिए लोगों से वोट की अपील की. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जोरदार हमला किया.

Kodarma Assembly Election: कोडरमा, विकास कुमार- कोडरमा से RJD प्रत्याशी सुभाष प्रसाद यादव के लिए पार्टी नेता तेजस्वी यादव ने लोगों से वोट की अपील की है. इंदरवा मैदान में आयोजित एक सभा को संबोधित करते हुए बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि झारखंड बनने के बाद यहां सबसे ज्यादा शासन बीजेपी ने किया है. इसके बाद भी राज्य की तस्वीर नहीं बदली है. झारखंड आज भी बदहाल है. उन्होंने कहा कि बीजेपी सिर्फ सांप्रदायिकता की बात कर दंगा-फसाद और नफरत की राजनीति करती है. उन्होंने कहा कि हमले पिछड़ों को 27 फीसदी आरक्षण देने का काम किया. लेकिन केंद्र की भाजपा सरकार ने इसे खत्म कर दिया.

बीजेपी पर किया जोरदार हमला

बीजेपी पर हमला करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि हमारी सरकार ने बिहार में जातीय जनगणना के आधार पर आरक्षण को लेकर सुधार का प्रयास किया था. लेकिन बीजेपी आरक्षण को ही खत्म करने पर तुली है. तेजस्वी ने बीजेपी को पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक और आरक्षण विरोधी करार दिया है. उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हम कोडरमा की जनता को लालू प्रसाद यादव का संदेश देने आए हैं. वे स्वास्थ्य कारणों से आपके बीच नहीं आ पा रहे, पर उनका व्यक्तिगत लगाव कोडरमा से हमेशा रहा है. अब मेरा भी लगाव कोडरमा से हो गया है. कोडरमा ने हमेशा से लालू जी का साथ दिया है. लालू व्यक्ति नहीं विचारधारा हैं और इस विचारधारा को मजबूत बनाने के लिए कोडरमा में लालटेन का जीतना जरूरी है. तेजस्वी ने कहा कि कोडरमा राजद का गढ़ रहा है, पर पिछले दस सालों से यहां बीजेपी जीत रही है.

कोडरमा का नहीं हुआ विकास- तेजस्वी यादव

तेजस्वी यादव ने कहा कि बीजेपी ने कोडरमा के विकास के लिए कुछ भी नहीं किया. जितनी तेजी से इस क्षेत्र का विकास होना चाहिए था वह हो नहीं पाया. वहीं तेजस्वी ने कहा कि आरजेडी ने कोडरमा में हमेशा सक्रिय होकर काम किया है. उन्होंने कहा कि डाल के चक्कर मे जड़ को मत उखाड़िये, राजद मजबूत रहेगा,तो दलित पिछड़ा,गरीब अल्पसंख्यक पर कोई उंगली नही उठा पायेगा. कोडरमा से इस बार सुभाष यादव को जीत दिलाकर राजद और लालू यादव के हाथों को मजबूत करें. अगर राजद को कोडरमा से जीत मिली तो मैं स्वयं आप सभी के सुख दुख का साथी रहूंगा. सभा को कांग्रेस जिलाध्यक्ष भगीरथ पासवान, झामुमो जिलाध्यक्ष वीरेंद्र पांडेय व अन्य ने संबोधित किया.

नामांकन से पूर्व तिलैया स्थित आवास से निकला जुलूस

बता दें, आरजेडी प्रत्याशी सुभाष प्रसाद यादव ने गुरुवार को अपना नामांकन दाखिल किया है. उन्होंने चार सेट में नामांकन प्रपत्र दाखिल किया. नामांकन के दौरान राजद के राष्ट्रीय महासचिव भोला यादव, जिलाध्यक्ष रामधन यादव मुख्य रूप से मौजूद थे. इसके पूर्व तिलैया के विशुनपुर रोड स्थित आवास से नामांकन जुलूस पूजा अर्चना के उपरांत निकला. सुभाष यादव ने नेता जी सुभाष चंद्र बोस और डॉ बीआर अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया़ नामांकन स्थल के पास राजद कार्यकर्ता नारेबाजी करते रहे.

Also Read: Naxal News: उग्रवादी संगठन का सक्रिय सदस्य अर्जुन मुंडा उर्फ डॉन गिरफ्तार, हत्या और लेवी के कई मामलों में था शामिल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें