18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोडरमा डीसी का निर्देश- प्राथमिक डेयरी, मत्स्य सहकारी समितियों की स्थापना के लिए कार्य योजना तैयार करें

27 अक्तूबर से लेकर पांच जनवरी तक जिले में मतदाता विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम चलाया जायेगा़, जिसमें पहचान पत्र से संबंधित समस्याओं का भी निराकरण किया जायेगा.

कोडरमा : पैक्स, दुग्ध, मत्स्य सहकारी समितियों के सशक्तीकरण और गठित जिला सहकारिता विभाग समिति के दायित्वों के निर्वहन को लेकर उपायुक्त मेघा भारद्वाज की अध्यक्षता में सहकारी समितियों की बैठक हुई़ बैठक में डीसी ने समिति के दायित्वों के निर्वहन और पैक्स, लैंपस के विकास व संचालन को लेकर चर्चा की. कहा कि संबंधित विभाग के पदाधिकारी आपस में समन्वय स्थापित कर राष्ट्रीय सहकारी डेटाबेस से अंतर विश्लेषण के आधार पर नयी बहुउद्देश्यीय पैक्स या प्राथमिक डेयरी, मत्स्य सहकारी समितियों की स्थापना के लिए कार्य योजना तैयार करें. निबंधक सहयोग समितियां, झारखंड के सहयोग से नयी प्राथमिक सहकारी समितियों के पंजीकरण का कार्य सुनिश्चित करें. इसके अलावा अन्य कार्यों काे लेकर दिशा-निर्देश दिया. मौके पर डीडीसी ऋतुराज, जिला कृषि पदाधिकारी ब्रह्नदेव शाह, जिला सहकारिता पदाधिकारी लोकनाथ महतो, जिला पशुपालन पदाधिकारी राम सरीख यादव, प्रखण्डों के एमओ आदि मौजूद थे़

Also Read: जसीडीह से कोडरमा वाया कोयरीडीह रेल लाइन का जल्द शुरू होगा सर्वे, रांची के लिए बन जायेगा नया रूट
मतदान केंद्राें की सूची उपलब्ध करायी गयी

उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी मेघा भारद्वाज की अध्यक्षता में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक बुलायी गयी. बैठक में मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के पूर्व गतिविधियों के तहत मतदान केंद्रों का रेशनलाइजेशन को लेकर विचार-विमर्श किया गया़ बैठक में डीसी ने विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को मतदान केंद्रों की सूची उपलब्ध कराते हुए अपील की कि मतदान केंद्रों का रेशनलाइजेशन करने में आपलोग सहयोग करें. साथ ही उपलब्ध करायी गयी सूची की अपने स्तर से जांच करें. उन्होंने कहा कि 27 अक्तूबर से लेकर पांच जनवरी तक जिले में मतदाता विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम चलाया जायेगा़, जिसमें पहचान पत्र से संबंधित समस्याओं का भी निराकरण किया जायेगा. मौके पर निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह एसडीओ संदीप कुमार मीणा, उप निर्वाचन पदाधिकारी हीरा कुमार, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह सीओ व विभिन्न दलों के प्रतिनिधि आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें