झुमरीतिलैया. जिले में पिछले तीन दिनों से हो रही झमाझम बारिश से जनजीवन पूरी तरह अस्त व्यस्त है. शनिवार से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण शहर के कई इलाके पूरी तरह जलमग्न हो गये हैं.बारिश का पानी शहर के कई इलाकों में भर गया है. दूसरी ओर लगातार हो रही बारिश से नगर पर्षद का सारा सिस्टम ध्वस्त हो गया है. शहर के लगभग सभी नाला नाली ओवर फ्लो होकर बह रहे हैं, बारिश के बीच कहीं तालाब का पानी सड़कों पर बहने लगा, तो अधिकतर जगहों पर सड़कें तालाब में तब्दील दिखीं. कई इलाकों में तो लोगों के घरों में पानी घुस गया. शहर के गैस गोदाम गली, राम नगर, ब्लॉक परिसर, वैशाली प्रेस गली, वीर कुंवर सिंह चौक, महाराणा प्रताप चौक, बिजली ऑफिस के समीप आदि इलाकों में पानी नाले से ऊपर सड़क पर बहता दिखा. ऐसे में लोगों को काफ़ी समस्या का सामना करना पड़ रहा. सबसे बुरा हाल बाइपास से सटे वार्ड नंबर चार का इलाका आजाद मुहल्ला का है. यहां लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण पूरे इलाके में बारिश का पानी घुस गया है. स्थानीय निवासी नवीन सिन्हा ने बताया कि अगर एक दो दिन और बारिश होती रही, तो लोगों के घरों में पानी घुस जायेगा. कुछ ऐसा ही नजारा राम नगर और गैस गोदाम गली का भी रहा़ इन इलाकों में बारिश का पानी सड़क के ऊपर बहता दिखा, तो कई घर भी इससे प्रभावित हुए. यही नहीं, बाइपास से सटा विद्युत विभाग का सब स्टेशन साईं फीडर भी बारिश के पानी में एक बार फिर पूरी तरह डूब गया़ विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता सुब्रत बनर्जी और सहायक अभियंता गजेंद्र टोप्पो खुद खड़ा होकर पोकलेन के जरिये पानी निकलवाने का प्रयास करते दिखे़ इसके अलावा तिलैया बस्ती के कई तालाब ओवरफ्लो होकर बह रहे हैं. लगातार हुई बारिश से कई पुराने घरों से पानी का रिसाव भी शुरू हो गया है. बारिश व तेज हवा के कारण गिरे पेड़, परेशानी इधर, मूसलाधार बारिश से शहर के कई इलाकों की बिजली भी रविवार से सोमवार देर शाम तक प्रभावित रही़ बारिश के साथ तेज हवा के कारण कई जगहों पर बिजली के तार के ऊपर पेड़ गिरने से विद्युत आपूर्ति प्रभावित हुई. तेज हवा के कारण कई जगहों पर ट्रांसफार्मर, पोल आदि भी क्षतिग्रस्त हो गये. विभाग के कार्यपालक अभियंता सुब्रत बनर्जी ने बताया कि लगातार बारिश और तेज हवा से कई विद्युत उपकरण क्षतिग्रस्त हो गये हैं, जिसे दुरुस्त करने का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है. इसके साथ ही साईं फीडर में बारिश का पानी घुसने के कारण समस्या उत्पन्न हो गयी है़ पानी निकालने का काम चल रहा है. देर शाम तक इस समस्या से भी निजात मिलने की उम्मीद है. कार्यपालक अभियंता ने बताया कि देर शाम तक विद्युत व्यवस्था सुचारू कर लिया जायेगा. उन्होंने बताया कि अगर बारिश इसी तरह होती रही, तो विद्युत आपूर्ति में थोड़ी परेशानी आ सकती है. इधर, खबर लिखे जाने तक शहर के कई इलाकों में बिजली पूरी तरह सुचारू नहीं हो सकी है. रविवार रात विद्युत आपूर्ति बाधित होने से टोटो चार्ज नहीं होने के कारण शहर में टोटो का संचालन भी कम हुआ. सड़कों पर टोटो कम दिखे. इससे लोगों को समस्या का सामना करना पड़ा़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है