झुमरीतिलैया. नगर पर्षद ने सफाई कर्मचारियों के जीवन में सुधार और उनके कार्य को सुरक्षित और सम्मानजनक बनाने के लिए राष्ट्रीय यंत्रीकृत स्वच्छता पारिस्थितिकी तंत्र (नमस्ते) योजना की शुरुआत की है़ नगर पर्षद के सिटी मैनेजर रणधीर वर्मा ने बताया कि यह योजना सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय और आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा संयुक्त रूप से लागू की जा रही है़ नमस्ते योजना के तहत सफाई कर्मचारियों का डिजिटल प्रोफाइलिंग किया जायेगा और प्रत्येक कर्मचारी को विशिष्ट पहचान पत्र प्रदान किया जायेगा़ प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत सफाई कर्मचारियों और उनके परिवारों को स्वास्थ्य बीमा का लाभ मिलेगा़ इसके अलावा, सफाई कार्य के लिए आवश्यक व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण और अन्य सुरक्षा साधन वितरित किये जायेंगे़
यंत्रीकृत सफाई उपकरणों के लिए वित्तीय सहायता
सफाई कार्य को आधुनिक और सुरक्षित बनाने के लिए सफाई कर्मचारियों को यंत्रीकृत उपकरण और वाहन खरीदने के लिए 5 लाख रुपये तक की पूंजीगत सब्सिडी दी जायेगी़ यह पहल न केवल सफाई कार्य को कुशल बनायेगी, बल्कि कर्मचारियों को दुर्घटनाओं से बचाने में भी मदद करेगी़ सफाई कर्मचारियों को सुरक्षित कार्य करने के लिए व्यावसायिक प्रशिक्षण दिया जायेगा़ इस प्रशिक्षण में उपकरणों के सही उपयोग और सुरक्षा उपायों की जानकारी दी जायेगी़ साथ ही, नगर पर्षद द्वारा सफाई कर्मचारियों और नागरिकों के बीच जागरूकता बढ़ाने के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे़
योजना के प्रमुख लक्ष्य
सफाई कार्य में शून्य मृत्यु योजना का उद्देश्य सफाई कार्य में होनेवाली दुर्घटनाओं को पूरी तरह समाप्त करना है. मानव मल के सीधे संपर्क का अंत सफाई कर्मचारियों को यंत्रीकृत उपकरणों का उपयोग सिखाकर इस जोखिम को समाप्त किया जायेगा. सशक्त और कुशल श्रमिक की पहचान सफाई कर्मचारियों को कुशल श्रमिक के रूप में समाज में मान्यता दी जायेगी. नागरिकों और प्रशासन के बीच जागरूकता स्वच्छता और सफाई कर्मचारियों की सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है