चतरा. सदर पुलिस ने हत्या के अलग-अलग मामले में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. इसमें इटखोरी थाना क्षेत्र के हलमत्ता गांव निवासी राज कुमार यादव व चतरा सदर थाना क्षेत्र के दीभा मुहल्ला ग्वालटोली निवासी अजीत यादव उर्फ लल्लू शामिल हैं. थाना प्रभारी विपिन कुमार ने बताया कि दोनों लंबे समय से फरार चल रहे थे. गुप्त सूचना के आधार पर अलग-अलग जगहों से दोनों को गिरफ्तार किया गया. राज कुमार यादव के खिलाफ सदर थाना में कांड संख्या 358/24 के तहत मामला दर्ज है. वहीं लल्लू के खिलाफ सदर थाना में कांड संख्या 29/23 के तहत मामला दर्ज हैं. वहीं एनडीपीएस एक्ट के फरार एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया हैं. गिरफ्तार अभियुक्त मो शब्बीर कुरैशी उर्फ कोका शहादत चौक का रहनेवाला है. उसके खिलाफ 59/24 के तहत ब्राउन शुगर खरीद-बिक्री करने का मामला दर्ज हैं. छापामारी अभियान में थाना प्रभारी के अलावा पुलिस अवर निरीक्षक मनीष कुमार, हरिशचंद्र तिरवार, गौतम कुमार समेत कई जिला बल के जवान शामिल थे.
मवेशी चोरी के आरोप में दो गिरफ्तार
चतरा. सदर पुलिस ने अभियान चला कर मवेशी चोरी के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में शहादत चौक निवासी मो सरताज (पिता मो जहीर) व मो सुफियान (पिता मो सरफु) के नाम शामिल हैं. उनके पास से पुलिस ने एक कार भी जब्त की है. थाना प्रभारी विपिन कुमार ने बताया कि चंगेर गांव निवासी लालू यादव के मचान से नौ नवंबर की रात कुछ लोग मवेशी की चोरी कर रहे थे. शोर सुन कर पहुंचे ग्रामीणों ने दोनों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं नेपाली उर्फ अनवर कुरैशी फरार होने में सफल रहा. इस संबंध में लालू यादव थाना में आवेदन दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है