कोडरमा बाजार. विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान पदाधिकारियों और कर्मियों को भारी सुरक्षा व्यवस्था के साथ मंगलवार की सुबह रवाना किया जायेगा़ इसे लेकर राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थान में इवीएम डिस्पैच सेंटर बनाया गया है़ इस बार 2002 (सुरक्षित सहित ) मतदान पदाधिकारियों को निर्वाचन कार्य में लगाया गया है, इसमें सेक्टर मजिस्ट्रेट 82, माइक्रो ऑब्जर्वर 36, पीठासीन पदाधिकारी (सुरक्षित सहित ) 474, प्रथम मतदान पदाधिकारी 474 ,द्वितीय मतदान पदाधिकारी 570 , तृतीय मतदान पदाधिकारी 484 है़ राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थान से कर्मियों को रवाना करने के लिए प्रखंडवार अलग-अलग काउंटर बनाया गया है़ वहीं हर प्रखंड के लिए अलग-अलग हेल्प डेस्क बनाये गये हैं. सामग्री वितरण, इवीएम वीवीपैट वितरण, पोलिंग पार्टियों के नियुक्ति पत्र के लिए प्रखंडवार काउंटर बनाया गया है. इसके अलावे माइक्रो ऑब्जर्वर, सेक्टर मजिस्ट्रेट के लिए भी काउंटर बनाया गया है़ चुनाव कार्य में लगे कर्मियों व पदाधिकारियों को मंगलवार की सुबह 4 बजे से राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों के उपस्थिति ने इवीएम /वीवीपैट का वितरण किया जायेगा़ यहां से मतदान सामग्रियों समेत अन्य प्रपत्र देकर कर्मियों को बागीटांड़ में बनाये गये वाहन कोषांग से भारी सुरक्षा व्यवस्था के साथ वाहनों से उन्हें क्लस्टरों/केंद्रों के लिए रवाना किया जायेगा़
नौ आदर्श मतदान केंद्र बनाये गये
विधानसभा चुनाव को लेकर इस बार विभिन्न थीम पर नौ आदर्श मतदान केंद्र बनाये गये है़ं इसमें झुमरीतिलैया के सीता सुखानी उच्च विद्यालय, पारहो और राजकीयकृत प्लस टू समेत आदि केंद्र शामिल है़
वाहनों में लगाया गया जीपीएस सिस्टम
निर्वाचन आयोग के निर्देश पर चुनाव कार्य में लगे वाहनों में जीपीएस सिस्टम लगाया गया है़ जीपीएस सिस्टम लगे वाहनों को बूथों पर रवाना होने से लेकर बूथों तक पहुंचने और पुनः मतदान के बाद इवीएम लेकर लौटने तक इन वाहनों पर सतत निगरानी रखने के लिए यह व्यवस्था की गयी है़ इन जीपीएस लगे वाहनों पर निगरानी के लिए कंट्रोल रूम बनाया गया है़ जहां से इन वाहनों की ऑनलाइन ट्रेकिंग की जायेगी. चुनाव को लेकर जिले से करीब 295 वाहनों का इस्तेमाल किया जा रहा है़ बताया जाता है कि जीपीएस लगे वाहनों का निबंधन नंबर, पोलिंग पार्टी के नंबर, विधानसभा क्षेत्र, वाहन चालक का नाम मोबाइल नंबर, सेक्टर पदाधिकारी का नाम आदि जीपीएस में डाला गया है़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है