कोडरमा. जिले में जनवरी माह में पुलिस क्लब खोलने की तैयारी शुरू हो गयी है़ एसपी अनुदीप सिंह ने गुरुवार को पुलिस क्लब खोलने को लेकर कोडरमा थाना परिसर स्थित भवन का जायजा लिया़ जायजा लेने के बाद एसपी ने बताया कि कोडरमा में दूसरे जिलों से गवाही देने के लिए आनेवाले पुलिस पदाधिकारियों और जवानों को यहां रहने, खाने समेत कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है़ दूसरे जिले से आनेवाले पुलिस कर्मी या तो होटल में या किसी रिश्तेदार के यहां ठहरने को मजबूर होते हैं. इस समस्या को देखते हुए पुलिस एसोसिएशन के सहयोग से यहां पुलिस क्लब खोले जाने की जरूरत महसूस की जा रही थी़ पुलिस क्लब खोलने के लिए कोडरमा थाना परिसर में एक भवन को चिन्हित किया गया है़ उन्होंने कहा कि इसी माह 26 जनवरी से इसकी शुरुआत की जायेगी़ एसपी ने बताया कि यहां पांच पुलिस पदाधिकारी व 10 जवानों के रहने की सुविधा होगी़ वहीं उन्हें खाना भी कोडरमा थाना परिसर मेस से उपलब्ध कराया जायेगा़ न्यूनतम शुल्क पर ये सुविधा मिलेगी़ उन्होंने बताया कि इस क्लब की देख रेख पुलिस पदाधिकारी एसोसिएशन करेगा. इस दौरान एसपी ने कोडरमा थाना परिसर का निरीक्षण भी किया. वहां पड़े कचरे को साफ करने और वर्षों से जब्त वाहनों को एक किनारे रखने का निर्देश दिया़ इस अवसर पर डीएसपी रतिभान सिंह, पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष उमानाथ सिंह, कोडरमा थाना प्रभारी सुजीत कुमार, मेजर विधानचंद्र शर्मा, पुलिस इंस्पेक्टर पुनी बासुदेव साह व अन्य मौजूद थे़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है