15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देर रात मना प्रकाशोत्सव, रागी जत्थे ने संगत को किया निहाल

गुरुद्वारा रोड स्थित गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा में शुक्रवार रात सिखों के पहले गुरुनानक देव जी का प्रकाशोत्सव धूमधाम से मना. इस अवसर पर गुरुद्वारा परिसर को आकर्षक तरीके से सजाया गया था.

झुमरीतिलैया. गुरुद्वारा रोड स्थित गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा में शुक्रवार रात सिखों के पहले गुरुनानक देव जी का प्रकाशोत्सव धूमधाम से मना. इस अवसर पर गुरुद्वारा परिसर को आकर्षक तरीके से सजाया गया था. इस दौरान गत 8 नवंबर से शुरू हुए अखंड पाठ साहब की लड़ी का समापन शुक्रवार रात 9 बजे किया गया़ इसके बाद रात 9 बजे से 2 बजे तक कई धार्मिक कार्यक्रम हुए. पटियाला से आये रागी संदीप सिंह और उनके जत्थे ने गुरु की वाणियों का मधुर कीर्तन प्रस्तुत कर संगत को निहाल किया़ संगत ने जो बोले सो निहाल और वाहेगुरु जी का खालसा, वाहेगुरु जी की फतेह के जयकारों के साथ गुरु पर्व की खुशियां मनायी. देर रात 1:40 बजे गुरु नानक देव जी के प्रकाशोत्सव का विशेष आयोजन किया गया़ इस अवसर पर आतिशबाजी और जयकारों से गुरुद्वारा परिसर गूंज उठा़ श्रद्धालुओं ने गुरु नानक देव जी के चरणों में मत्था टेककर आशीर्वाद प्राप्त किया़ गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा के प्रधान हरजीत सिंह, सचिव गुरभेज सिंह, कोषाध्यक्ष मंजीत सिंह और पूर्व प्रधान अवतार सिंह ने सभी सिख संगत को गुरु पर्व की शुभकामनाएं दीं. इस अवसर पर अशोक छाबड़ा, राजेश छाबड़ा, अक्षत सिंह छाबड़ा, रवि छाबड़ा, हरपाल सिंह, किशोरी भाटिया, संजय सूद, धर्मपाल सिंह, सुरेंद्र सिंह, मनजीत कौर, सन्नी सलूजा, रजनी कौर समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें