कोडरमा़ उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को जन आशीर्वाद सभा को संबोधित करने डोमचांच के सीएम हाई स्कूल मैदान पहुंचे. मौके पर उन्होंने बिना नाम लिए विपक्षी गठबंधन के उम्मीदवार पर निशाना साधते हुए कहा भाजपा की गारंटी में शामिल है, घर बनाकर देना व साथ ही मुफ्त में बालू देना. जब बालू मुफ्त में मिलेगा, तो बालू माफिया का भी सफाया हो जायेगा़ झारखंड में बालू माफिया, शराब माफिया, वन माफिया, भू माफिया फ- फूल रहे हैं. माफिया का उपाय सिर्फ भाजपा है़ उत्तरप्रदेश में पहले माफिया सीना तान कर चलते थे, पर 2017 में जब से हमारी सरकार आई और बुलडोजर चला तो दुर्दांत माफियाओं ने भी यूपी छोड़ दिया, कुछ जेल में हैं तो कुछ राम नाम सत्य की यात्रा पर चल गये. योगी ने झारखंड में लूट का उदाहरण देते हुए कहा एक आलमगीर आलम है और दूसरा औरंगजेब़ औरंगजेब ने मंदिरों को नष्ट किया दूसरे ने झारखंड को लूटा. लूट का पैसा नौकरों के पास रखा. लूट का इससे घटिया स्तर दूसरा कोई नहीं दिखा़ योगी ने देश की सुरक्षा, स्वाभिमान का हवाला देते हुए कहा कि भाजपा ने देश की सुरक्षा के साथ समझौता नहीं किया, आज चीन की सेना पीछे हट रही है और भारत की सेना गश्त कर रही है़ पाकिस्तान को तो भारत का नाम सुन कंपकंपी आ रही है़ पाक की सुनवाई नहीं होती तो यूएन में जाता है और कहता है भारत हमला कर सकता है, जान बचाओ ऐसी सरकार अच्छी है जो दुश्मन के दिल को दहलाने वाला हो़ मोदी सरकार ने कश्मीर से धारा 370 हटा आंतरिक सुरक्षा भी मजबूत की है़ अयोध्या की बात करते हुए योगी ने कहा कि पहले अयोध्या का विकास नहीं हुआ था अब कभी अयोध्या आइये वहां की खूबसूरती देखिये वर्षों बाद अयोध्या में प्रभु श्री राम विराजमान हुए हैं अब मथुरा की बारी है़
शहीदों की धरती को किया नमन
योगी ने बिरसा मुंडा की पावन धरा को नमन कर लोगों से निवेदन किया कि आप भाजपा को जीत दिलाकर यहां डबल इंजन की सरकार बनायें. उन्होंने कहा कि यह शहीदों की धरती है. आजादी की लड़ाई में यहां के चार लोगों ने शहादत दी थी़ आज से छठ महापर्व भी शुरू हो रहा है़ छठ की बधाई़ शहीदों की धरती को नमन करते हुए उन्होंने कोडरमा से भाजपा प्रत्याशी डॉ नीरा यादव व बरकट्ठा से भाजपा प्रत्याशी अमित कुमार यादव को जिताने की अपील की़प्राकृतिक संसाधनों के सही उपयोग के लिए नीयत नहीं
योगी ने कहा कि झारखंड कोडरमा प्राकृतिक संसाधनों से भरपूर है़ यहां अभ्रक खदान से लेकर अन्य संसाधनों के सही उपयोग को लेकर नीयत नहीं है़ यह छलने वालों को जवाब देने का अवसर है, केंद्र की भाजपा सरकार ने विकास का मॉडल दिया है़ गरीबों के लिए ईमानदारी से कई योजनाएं चलायी जाति, मजहब, क्षेत्र भाषा के आधार पर नहीं, बल्कि इससे ऊपर उठकर सबका विकास किया़ वहीं विपक्ष में कांग्रेस, झामुमो व राजद के इंडी गठबंधन ने हमेशा पेट पर लात मारने का काम किया है, लूटने का काम किया है़राज्य की भ्रष्ट सरकार को हटाना है : अन्नपूर्णा
सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि इस बार राज्य की भ्रष्ट सरकार को हटाना है़ ये गठबंधन नहीं ठगबंधन की सरकार है़ कमल समृद्धि की निशानी है, इसलिए एकजुट होकर भाजपा प्रत्याशी को जीता कर डबल इंजन की सरकार बनानी है़हेमंत सरकार ने कोडरमा के उद्योग धंधे को बर्बाद किया : डॉ नीरा
कोडरमा से भाजपा प्रत्याशी डॉ नीरा यादव ने कहा कि शहीदों की धरती डोमचांच में पहले क्रेशर, ढिबरा और पत्थर उद्योग खुशहाल था़ मैंने कोडरमा को औद्योगिक क्षेत्र घोषित कराने की बहुत बार कोशिश की, लेकिन हेमंत सोरेन की सरकार ने कोडरमा में भाजपा का सांसद, विधायक होने के कारण कोडरमा को बर्बाद कर दिया़सपना बेचने वाली सरकार को बंगाल की खाड़ी में ले जाना है : अमित
बरकट्ठा से भाजपा प्रत्याशी व विधायक अमित कुमार यादव ने कहा कि राज्य के युवाओं के सपनों को बेचने वाली सरकार को इस बार बंगाल की खाड़ी में ले जाना है़ जिस तरह आप लोगों ने दिवाली पर घर की सफाई की ठीक उसी तरह इनकी भी सफाई करनी है़एक झलक देखने की मची होड़
योगी आदित्यनाथ सुबह करीब 11:45 बजे डोमचांच पहुंचे़ इस दौरान उनका भव्य स्वागत किया़ मंच पर उनके आने से लेकर यहां से प्रस्थान करने तक उन्हें एक झलक देखने के लिए होड़ मची रही़ युवा चहारदीवारी से लेकर पास में पत्थर पर चढ़कर जैसे-तैसे योगी को देखने के लिए बेताब दिखे़ सभा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था भी चाक चौबंद दिखी़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है