कोडरमा बाजार. कोडरमा प्रखंड के लरियाडीह स्थित झारखंड पब्लिक स्कूल की छात्रा सलयडीह निवासी कुंदन सिन्हा की पुत्री सृष्टि सिन्हा का चयन झारखंड अंडर 15 क्रिकेट टीम में हुआ़ विद्यालय प्राचार्य अब्दुल रहमान ने बताया कि स्कूल में पढ़ाई के साथ साथ खेलकूद का भी विशेष प्रशिक्षण दिया जाता है़ सृष्टि सिन्हा शुरू से ही पढ़ाई के अलावे क्रिकेट में काफी रुचि रखती है़ विद्यालय प्रबंधन की ओर से उसकी प्रतिभा को देखते हुए उसके हुनर को निखारने में कोई कसर नहीं छोड़ा, जिसके परिणामस्वरूप आज उसका चयन अंडर 15 झारखंड टीम में हुआ है़ सृष्टि की इस सफलता पर विद्यालय के बैजनाथ यादव ,प्रकाश कुमार, गोविंद यादव, रामलाल दास, राजू रंजन, नीरज कुमार, मुकेश कुमार, मो दानिश, मुन्ना स्वर्णकार, चंदन सिन्हा, सरयू यादव, राजेश यादव व देवनारायण यादव ने बधाई दी है़
डे नाइट क्रिकेट के उद्घाटन मैच में गोहाल की टीम विजयी
जयनगर. बिरसा किसान क्लब तिलोकरी के तत्वावधान में लक्ष्मी नारायण स्टेडियम में डे नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया़ इसकी शुरुआत प्रमुख अंजु देवी व जिप सदस्य केदारनाथ यादव ने संयुक्त रूप से की. उद्घाटन मैच में गोहाल व कोलगरमा की टीम के बीच हुआ. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गोहाल की टीम ने आठ ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 144 रन बनाया़ वहीं जवाबी पारी खेलने उतरी कोलगरमा की टीम 117 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी. प्लेयर ऑफ द मैच गोहाल की टीम के प्रवीण कुमार रहे़ प्रवीण ने आठ छक्का की मदद से 63 रन बनाया़ इस अवसर पर अंपायर मंतोष पांडेय, नीलकंठ वर्णवाल, पिंटू कुमार पांडेय, मुखिया राजेंद्र यादव, इंद्रदेव यादव, मुखिया प्रतिनिधि सुरेश यादव, पंसस धानेश्वर राणा, पूर्व मुखिया प्रतिनिधि रामेश्वर यादव, रामा यादव, रामलखन यादव, बीरेंद्र यादव, बीरेंद्र मोदी, अरुण राणा आदि मौजूद थे़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है