15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डेढ़ वर्ष से ट्रांसफार्मर खराब, कोई नहीं ले रहा सुध

प्रखंड के सुदूरवर्ती डगरनवा पंचायत अंतर्गत कटियो गांव में लगा ट्रांसफार्मर करीब डेढ़ साल से खराब पड़ा है,

19कोडपी51 कटियो गांव में खराब पड़ा ट्रांसफार्मऱ ———————— सुदूरवर्ती डगरनवा पंचायत अंतर्गत कटियो गांव के लोग परेशान नए ट्रांसफर्मर को लाने के लिए ट्रांसपोर्टिंग का खर्च की हो रही मांग ——————— प्रतिनिधि मरकच्चो. प्रखंड के सुदूरवर्ती डगरनवा पंचायत अंतर्गत कटियो गांव में लगा ट्रांसफार्मर करीब डेढ़ साल से खराब पड़ा है, लेकिन आज तक विद्युत विभाग द्वारा उक्त खराब पड़े ट्रांसफार्मर को बदला नहीं जा सका है़ इस वजह से उक्त टोला के लोग अंधेरे में रहने को मजबूर हैं ग्रामीणों ने बताया कि कई बार विभाग को इसकी जानकारी दी गयी, लेकिन खराब पड़े ट्रांसफार्मर को नहीं बदला गया़ सुदूरवर्ती जंगली क्षेत्र होने की वजह से जहरीले सांपो के अलावा जंगली जानवरों के भी आने का खतरा बना रहता है़ ट्रांसफार्मर की खराबी की वजह से बिजली नहीं रहने के कारण अंधेरा छाया रहता है़ ग्रामीणों ने बताया कि खराब ट्रांसफॉर्मर को ले जाने व विभाग से नये ट्रांसफॉर्मर को लाने के लिए ट्रांसपोर्टिंग का खर्च लगने की बात बिजली कर्मी कह रहे हैं, पर यहां के गरीब लोगों के पास पैसे नहीं रहने के कारण नया ट्रांसफॉर्मर नहीं आ पा रहा है़. ग्रामीणों ने विभाग से उक्त खराब पड़े ट्रांसफॉर्मर को बदल कर नया ट्रांसफॉर्मर लगाने की मांग की है़ मांग करने वाले ग्रामीणों में अरविंद बेसरा, कंचन राय, छोटन हेम्ब्रेम, कंचन राय आदि शामिल हैं

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें