झुमरीतिलैया. सुभाष चौक व पुराना बस स्टैंड के बीच सोमवार को एक कार ई-रिक्शा को धक्का मारते हुए बिजली के खंभे से टकरा गयी. हादसे में एक राहगीर भी चपेट में आ गया. हादसे में ई-रिक्शा चालक गंभीर रूप से घायल हो गया़ घायल की पहचान वार्ड नंबर 20 ताला फैक्ट्री के पास रहनेवाले नारायण महतो के रूप में हुई. जिस कार (बीआर-01एफएन-3009) ने ई-रिक्शा को टक्कर मारी वह चंदवारा स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थापित डॉ अनीष कुमार सिन्हा की है़ हादसे के वक्त वे स्वयं कार में सवार थे़ पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है़ घटना को लेकर घायल नारायण महतो के पुत्र चंद्रदेव कुमार ने थाना में आवेदन दिया है़ इस हादसे में दो अन्य लोगों को भी चोट लगने की बात सामने आयी है़
डोमचांच में हादसा, तीन घायल
डोमचांच. महेशपुर ढाब पथ स्थित बेलभरनी के समीप सोमवार को हुई सड़क दुर्घटना में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों की पहचान बंगाखलार निवासी बबलू कुमार (19 वर्ष), संटू कुमार (18 वर्ष) व अनिल कुमार (19 वर्ष) के रूप में हुई. कोडरमा सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को रांची रेफर कर दिया गया़ बताया जाता है कि एक बाइक पर तीन युवक सवार होकर बंगाखलार से डोमचांच की तरफ जा रहे थे़ इसी दौरान बेलभरनी तीखा मोड़ के पास एक ट्रैक्टर की चपेट में आ गये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है