कोडरमा. सीबीएसइ द्वारा मध्य प्रदेश के देवास जिले स्थित सरदाना इंटरनेशनल स्कूल में खो-खो नेशनल चैंपियनशिप का आयोजन किया गया. इसमे 24 विद्यालयों के लगभग 750 बच्चों ने भाग लिया़ उक्त प्रतियोगिता में ग्रिजली विद्यालय की टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक जीता़ अंडर 14 ग्रुप में अजीत कुमार, यश कुमार, अंश राज, हिमांशु कुमार, आयुष कुमार, सतीश कुमार, राजदीप सोलंकी, अनमोल कुमार, दीपांकर कुमार, अमरदीप कुमार यादव व अक्षत कुमार ने कांस्य पदक जीत कर पूरे भारत में तृतीय स्थान प्राप्त किया़ कोच सुनील कुमार व टीम मैनेजर भुवनेश्वर कुमार की कुशल मार्गदर्शन में टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया़ विद्यालय के सीईओ प्रकाश गुप्ता व प्राचार्या अंजना कुमारी ने टीम को बधाई दी है. ग्रिजली विद्यालय में विशेष समारोह आयोजित कर पदक विजेताओं को सम्मानित किया गया़ इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक मनीष कपसिमे, अविनाश सेठ, सीओओ तनिष्क सेठ, प्रशासक अशरफ खान, संयोजक विजय कुमार सिंह, जितेंद्र चौधरी, बीडी नस्कर, अनुराग कुमार सिंह, तुषार राय चौधरी, प्रीति जगनानी, राजीव रंजन सिंह स्टूडेंट सर्विस सेल के संयोजक सुधांशु कुमार, स्पोर्ट्स कोऑर्डिनेटर अमित दास आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है