चंदवारा. तिलैया डैम क्षेत्र ओपी अंतर्गत पिपराडीह गांव में पत्नी से विवाद के बाद पति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली़ जानकारी के मुताबिक आदित्य कुमार दास (पिता शोभा दास) की शादी तीन साल पहले पूनम देवी से हुई थी. उनका एक बच्चा भी है़ शनिवार को आदित्य का किसी बात को लेकर पूनम से विवाद हो गया था. इसके बाद आदित्य ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है.
भालू ने हमले में चरवाहा घायल
डोमचांच. मसनोडीह पंचायत के जियोरायडीह निवासी डोमन बिरहोर भालू के हमले में घायल हो गये. रेफरल अस्पताल डोमचांच में प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए कोडरमा सदर अस्पताल भेज दिया गया. डोमन बिरहोर ने बताया कि वो बकरी चराने गोलगो जंगल गये थे. इसी दौरान भालू ने हमला कर दिया.चोरी का मामला दर्ज कराया
कोडरमा बाजार. प्रयत्न माइक्रो फाइनेंस लिमिटेड शाखा कोडरमा के पूर्व फील्ड स्टाफ मिथिलेश कुमार सिन्हा पर 75,582 रुपये चोरी करने का आरोप लगाते हुए कोडरमा थाना में मामला दर्ज कराया गया है़ माइक्रो फाइनेंस कंपनी के डीआरएम पंचानंद कुमार ने बताया है कि आरोपी मिथिलेश कुमार सिन्हा चार सितंबर 2023 में जॉइन किया था़ जून 2024 को आरोपी कंपनी के लॉकर से 75,582 रुपये चोरी कर भाग गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है