झुमरीतिलैया. आरपीएफ कोडरमा ने अवैध अंग्रेजी शराब की खेप के एक युवक को गिरफ्तार किया है़ युवक की पहचान गरारी थाना कोच गया बिहार निवासी 22 वर्षीय मो अरमान अंसारी (पिता स्व़ मरून मुस्लीम अंसारी) के रूप में हुई. अरमान पिट्ठ बैग में शराब छिपा कर ले जाने की तैयारी में था़ इससे पहले संदेह होने पर आरपीएफ ने उसे धर दबोचा़ इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने बताया कि सहायक उप निरीक्षक ओम प्रकाश सिंह, प्रधान आरक्षी उपेंद्र कुमार, आरक्षी जितेंद्र कुमार कोडरमा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 4-5 पर गश्त कर रहे थे़ इस दौरान प्लेटफार्म नंबर 4-5 पर स्थित पुराने फुट ओवरब्रिज के पास एक युवक को पिट्ठू बैग के साथ संदिग्ध अवस्था में देखा गया़ संदेह होने पर उसके पास जाकर पूछताछ की गयी. बैग को खोलकर चेक किया गया तो उसमें एक बोतल रॉयल स्टैग डिलक्स विहस्की, दो बोतल ऑफिसर च्वाइस प्रीमियम ग्रेन व्हिस्की, तीन बोतल किंगफिशर स्ट्रांग बियर बरामद हुआ़ आरोपी ने पूछताछ में बताया कि मैं बेरोजगार हूं, इसलिए इसे बिहार ले जाकर अधिक दाम में बेच कर इससे लाभ कमाता हूं. बाद में गिरफ्तार आरोपी को बरामद शराब के साथ आगे की कार्रवाई के लिए उत्पाद विभाग कोडरमा को सौंप दिया गया़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है