लातेहार. आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जिले में मतदान कर्मियों को मतदान केंद्रों तक ले जाने और मतदान कार्य संपन्न कराने के बाद वापस लाने के लिए कुल 606 वाहनों की आवश्यकता है. वाहन कोषांग के वरीय पदाधिकारी सह डीटीओ सुरेंद्र कुमार ने इसकी तैयारी कर ली है. उन्होंने बताया कि मतदान कर्मियों को केंद्र तक पहुंचाने के लिए जिला में छोटे-बड़े 606 वाहनों की जरूरत है. इसे लेकर 606 वाहन मालिकों को विभाग की ओर से सीजर नोटिस दे दिये गये हैं. इस पर लगभग सभी वाहन मालिकों ने वाहन जमा करने पर अपनी सहमति दे दी है. उन्होंने बताया कि सभी वाहन मालिकों को छह नवंबर से अपने-अपने वाहन कोषांग में जमा करने का निर्देश दिया गया है. बताया कि 75 वाहन रांची, 50 वाहन बोकारो समेत अन्य वाहन लातेहार जिले के हैं. इस अवधि के दौरान वाहन मालिक, वाहन जमा नहीं करते हैं, तो उनके विरुद्ध आरपी एक्ट-1951 की सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है