15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच लाख रुपये की अफीम के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

चंदवा पुलिस ने 5.567 किलोग्राम अफीम के साथ शनिवार को कोलकोले लावालौंग, चतरा निवासी राजकुमार उरांव को गिरफ्तार किया है.

लातेहार. चंदवा पुलिस ने 5.567 किलोग्राम अफीम के साथ शनिवार को कोलकोले लावालौंग, चतरा निवासी राजकुमार उरांव को गिरफ्तार किया है. बरामद अफीम का बाजार मूल्य पांच लाख रुपया बताया गया है. यह जानकारी लातेहार एसडीपीओ अरविंद कुमार ने रविवार को आयोजित प्रेस वार्ता में दी. उन्होंने बताया कि लातेहार एसपी अंजनी अंजन को सूचना मिली थी कि अवैध मादक पदार्थ लेकर एक तस्कर चंदवा थाना क्षेत्र के सुभाष चौक स्थिति बस स्टेशन के पास खड़ा है. त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम गठित कर छापेमारी की गयी. चंदवा बस स्टैंड के पास खड़े एक संदिग्ध व्यक्ति की तलाशी ली गयी. उसके पास से छह पैकेट अफीम बरामद किया गया. पुलिस ने अफीम तस्कर के पास से तीन मोबाइल फोन भी बरामद किया है. एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर अफीम को बेचने के लिए हरियाणा ले जाने की तैयारी में था. गिरफ्तार युवक पहले भी अफीम तस्करी के मामले में पंजाब में जेल जा चुका है. उन्होंने बताया कि तस्कर को गिरफ्तार करने में चंदवा थाना के पुलिस अवर निरीक्षक शशि रंजन व रवींद्र कुमार सिंह का अहम योगदान रहा. छापामारी अभियान में चंदवा थाना प्रभारी रणधीर कुमार, हवलदार भीमसेन सिन्कु, आरक्षी मुकेश कुमार ठाकुर व सैट-44 के जवान शामिल थे.

कोयला लदा ट्रक जब्त, चालक गिरफ्तार

मनिका. रविवार तड़के पुलिस ने बंदुआ मोड़ के समीप वाहन चेकिंग अभियान के दौरान अवैध कोयला लदे ट्रक (जेएच18ए-6226) को जब्त किया. साथ ही ट्रक चालक सुभाष खरवार को गिरफ्तार कर लातेहार जेल भेज दिया. इस संबंध में ट्रक मलिक अभय कुमार सिंह व ईंट भट्ठा मलिक ललू प्रसाद यादव के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. थाना प्रभारी जयप्रकाश शर्मा ने बताया कि ट्रक अवैध तरीके से कोयला लेकर ललू प्रसाद यादव के ईंट भट्टा में जा रहा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें