15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रक के धक्के से एंबुलेंस चालक की मौत

चंदवा थाना अंतर्गत अमझरिया गांव के समीप शनिवार की सुबह हुई सड़क दुर्घटना में एक चालक की मौत हो गयी.

चंदवा. चंदवा थाना अंतर्गत अमझरिया गांव के समीप शनिवार की सुबह हुई सड़क दुर्घटना में एक चालक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान नूर मोहल्ला, बड़गई-रांची निवासी सोनू अंसारी (पिता शमसुद्दीन अंसारी) के रूप में हुई. जानकारी के अनुसार रांची से इलाज करा कर एंबुलेंस (जेएच19ए-9592) के मालिक बरवाडीह, लातेहार निवासी सुनील सिंह (पिता सुरेश सिंह) घर लौट रहे थे. उक्त एंबुलेंस सोनू अंसारी चला रहा था. एंबुलेंस में सोनू का दोस्त सुकेश साहू (पिता मिथका साहू) भी सवार थे. जैसे ही एंबुलेंस अमझरिया घाटी पहुंची तीखे मोड़ पर विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रक से उसकी टक्कर हो गयी. हादसे में एंबुलेंस चालक सोनू अंसारी सहित उसमें सवार सुनील सिंह व सुकेश साहू घायल हो गया. चंदवा पुलिस ने दूसरी एंबुलेंस बुला कर सभी को चंदवा सीएचसी पहुंचाया. वहां जांच के बाद चिकित्सकों ने सोनू अंसारी को मृत घोषित कर दिया. वहीं सुनील व सुकेश को हल्की चोट आयी है. इधर, घटना के बाद ट्रक चालक वहां से भाग निकलने में सफल रहा. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है.

दो बाइक के बीच हुई टक्कर में महिला सहित दो घायल

बालूमाथ. हेरहंज प्रखंड अंतर्गत लावागड़ा गांव में शनिवार को दो बाइक के बीच हुई टक्कर में झाबर, बालूमाथ निवासी उदय सोनी (पिता सोहन सोनी) व कसमार, हेरहंज निवासी सुनीता देवी (पति सुनील भगत) घायल हो गये. जानकारी के अनुसार उदय सोनी निजी कार्य से झाबर गांव से हेरहंज थाना क्षेत्र के कसमार गांव जा रहे थे. वहीं दूसरी सुनील भगत अपनी पत्नी सुनीता देवी के साथ बाइक से बालूमाथ की ओर जा रहे थे. लावागड़ा गांव के समीप दोनों बाइक के बीच टक्कर हो गयी. हादसे में उदय सोनी व सुनीता देवी गंभीर रूप से घायल हो गये. वहीं सुनील को हल्की चोट आयी. घटना के बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से दोनों घायलों को बालूमाथ सीएचसी लाया गया. वहां प्राथमिक उपचार के बाद उदय सोनी को रिम्स रेफर कर दिया गया है.

सड़क दुर्घटना में लातेहार के युवक की गुमला में मौत

लातेहार. सदर थाना क्षेत्र के परसही पंचायत के तुलबुल गांव के खेरही टोला निवासी राजेश सिंह (33 वर्ष) की मौत गुमला जिले के बनारी प्रखंड में शुक्रवार रात 10 बजे हुई सड़क दुर्घटना में हो गयी. जानकारी के अनुसार राजेश सिंह ट्रैक्टर में सामान लोड कर बनारी जा रहा था. इसी दौरान ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर बनारी मेन रोड में एक पेड़ से टकरा गया. मौके पर ही राजेश की मौत हो गयी. राजेश के दो पुत्र व एक पुत्री है. गुमला में पोस्टमार्टम के बाद शव लातेहार लाया गया. परसही पंचायत की मुखिया अनीता देवी ने प्रशासन से मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें