लातेहार. जिला में मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए समाहरणालय परिसर से उप विकास आयुक्त सुरजीत कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रथ रवाना किया. जागरूकता रथ के माध्यम से ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में लोगों को मादक पदार्थों के दुरुपयोग, मादक पदार्थों के सेवन से स्वास्थ्य पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव आदि के बारे में विस्तार से बताया जायेगा. उप विकास आयुक्त ने बताया कि मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए जिले में 19 से 26 जून तक जागरूकता अभियान चलाया जायेगा. इस दौरान नुक्कड़ नाटक, रैली, कार्यशाला, संगोष्ठी, क्विज, पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता, स्लोगन राइटिंग, स्पीच, प्रभात फेरी व चित्रांकन सहित कई कार्यक्रम होंगे. इस अवसर पर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अलका हेंब्रम, डीपीआरओ डाॅ चंदन सहित कई अधिकारी उपस्थित थे.
नशा मुक्ति अभियान को लेकर बैठक हुई
बारियातू. जेएसएलपीएस की सखी मंडल सदस्यों द्वारा बुधवार को प्रखंड की सभी नौ पंचायत में नशा मुक्ति अभियान को लेकर बैठक का आयोजन किया गया. इस दौरान नशीले पदार्थों के सेवन से होने वाले दुष्प्रभाव को लेकर जागरूक किया गया. साथ ही नाश मुक्ति को लेकर अभियान चलाने की बात कही गयी. बालूभांग पंचायत में हुई बैठक में मुखिया केदार गंझू, पंचायत सचिव रामलखन यादव, जेएसएलपीएस के सीसी अनिल उरांव, वनपाल सहित अन्य बुद्धिजीवी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है