लातेहार. झारखंड सरकार द्वारा मुख्यमंत्री ऊर्जा खुशहाली योजना के तहत अर्हता पूरी करने वाले सभी उपभोक्ताओं का बकाया बिजली बिल माफ कर दिया गया है. यह जानकारी विद्युत कनीय अभियंता अंकित कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा भी सभी उपभोक्ताओं का बकाया बिल घटा दिया गया है. इस कार्य के लिए उपभोक्ताओं को कही भी आवेदन देने की आवश्यकता नहीं है. यदि किसी के द्वारा पुनः बिजली बिल माफ कराने का आश्वासन दिया जाता है या पैसे की मांग की जाती है तो वो वह आपको ठग रहा है, इसलिए वैसे लोगों से सावधान रहने की जरूरत है. उन्होंने वैसे लोगों की इसकी सूचना विभाग को देने की अपील की है. उन्होंने कहा कि सितंबर माह का विद्युत बिल मिलने पर आप खुद से भी जांच कर सकते हैं कि बिजली बिल माफ हुआ है या नहीं. उन्होंने कहा कि वैसे सभी उपभोक्ता जिन्हें बिजली बिल नहीं मिल रहा है, वो कार्यालय आकर अपने विद्युत संबंध की जानकारी ले सकते हैं. इसके अलावा आप अपने विद्युत विपत्र की जानकारी व्हाट्सऐप नंबर 94311 35503 पर मैसेज कर ले सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है