हेरहंज. चतरा लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी कालीचरण सिंह की जीत के बाद बुधवार को भाजपा मंडल अध्यक्ष मनीष जायसवाल के नेतृत्व में गाजे-बाजे के साथ विजय जुलूस निकाला गया. इस दौरान जमकर आतिशबाजी भी की गयी. विजय जुलूस भाजपा कार्यालय से शुरू होकर बस स्टैंड, श्रीराम जानकी मंदिर परिसर, बाजारटांड़, यादव मोहल्ला, तैलिक मोहल्ला, हरिजन मोहल्ला, भंडार चौक होते हुए पुन: भाजपा कार्यालय पहुंचा. इस अवसर पर संतोष यादव, रंजीत जायसवाल, विजय गुप्ता, विशेश्वर राम, विजय प्रसाद, महेंद्र प्रसाद, सरहुली सिंह, अवधेश यादव, देवनंदन प्रसाद, संजय यादव, जितेश यादव, कन्हाई प्रसाद सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद थे.
बालूमाथ.
चतरा लोकसभा सीट पर भाजपा की जीत के बाद प्रखंड के मासियातू गांव में बुधवार को गाजे-बाजे के साथ विजय जुलूस निकाला गया. इस दौरान लोगों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत की बधाई दी. इस अवसर पर रवींद्र सिन्हा, लालदेव गंझू, संजीव उर्फ पप्पू सिन्हा, आशीष ओझा, शैलेश सिंह, सूरज शाह, अरुण साहू, संजीव गुप्ता, हेमंत यादव, संजीव गुप्ता, ब्रजेश उरांव, उदय यादव, सरजू यादव, रमेश साव, फूलचंद ठाकुर, राजकुमार यादव, जलेश्वर यादव, बसंत महतो, जमुना चौधरी, शेखर चौधरी सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे. बताते चले कि लोकसभा चुनाव में वोटिंग के दिन मासियातू गांव में ही भाजपा के बूथ अध्यक्ष की पिटाई महागठबंधन दलों के कुछ नेताओं ने कर दी थी. इस मामले ने काफी तूल पकड़ा था.मनिका.
प्रखंड मुख्यालय में बुधवार को चतरा लोकसभा क्षेत्र से भाजपा की जीत पर विजय जुलूस निकाला गया. जुलूस सिंजो शिव मंदिर से पूर्व विधायक हरिकृष्ण सिंह के नेतृत्व में निकाला गया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिला कर खुशी का इजहार किया. विजय जुलूस में भाजपा एससी मोर्चा जिलाध्यक्ष बबन कुमार पासवान, भाजपा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष छोटू राजा, भाजपा युवा मोर्चा प्रखंड अध्यक्ष अंकित कुमार उर्फ गोलू, महेश सिंह, लव कुमार दुबे, भाजपा मंडल उपाध्यक्ष धर्मजीत राय, प्रखंड प्रमुख प्रतिमा देवी, शंकर दुबे, मंटू प्रसाद, अरुण ठाकुर, चंदन कुमार, अमरदीप कुमार, दीपू राय उर्फ दिगलू राय, अमित राय, पवन राय, पंकज यादव, अजय प्रसाद, दिनेश प्रसाद सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है