400 की टोपी और 300 रु की इत्र
तसवीर-9 लेट-3 टोपी व ईत्र की खरीदारी करते लोग, लेट-4 श्रृंगार का सामान खरीदती महिलाएं
लातेहार. जिले में ईद को लेकर बाजार में काफी चहल पहल है. मंगलवार को साप्ताहिक बाजार के कारण अधिक भीड़ होने से जिला मुख्यालय में दिन भर जाम की स्थिति बनी रही. वहीं धर्मपुर चौक के पास मोड़ पर एक टैंकर के खराब हो जाने के कारण भी जाम लोगों को परेशानी हुई. ईद पर्व को लेकर जिला मुख्यालय समेत सभी प्रखंडों में मुस्लिम समाज के लोगों ने जम कर खरीदारी की. छोटे बच्चों में अधिक उत्साह देख गया. लोगों ने टोपी की दुकानों पर अपने मन पसंद की टोपी की खरीदारी की. श्रृंगार दुकान के संचालक सद्दाम ने बताया कि ईद पर्व को लेकर सभी सामानों की खरीद पर 10 प्रतिशत की छूट दी जा रही है. दुकान मे श्रृंगार की सभी सामग्री उचित मूल्य पर उपलब्ध है. वही मेन रोड में टोपी व इत्र की दुकान चला रहे हाफिज शकिल ने बताया कि दुकान में 20 रुपया से लेकर 400 रुपया तक की टोपी उपलब्ध है. वही 30 रुपया से लेकर 300 रुपया तक का इत्र भी है, जिसकी बिक्री अधिक है. उन्होंने बताया कि मजमूआ इत्र की मांग बाजार में अधिक है जो हर रेंज में उपलब्ध है. इसके अलावा कपड़ा दुकान में लोग अपनी मनपंसद ड्रेस की खरीदारी करने में व्यस्त रहे. हालांकि ईद पर्व पर सबसे अधिक बिक्री कुर्ता व पायजामा की होती है, लेकिन युवा वर्ग ने शेरवानी की खरीदारी जम कर की है. मस्जिदों में नमाज पढ़ने का समय तय कर दिया गया है. जिसमें शहर के अंबाकोठी जामा मस्जिद में सुबह 8.30 बजे, मिल्लत मस्जिद अमवाटीकर में आठ बजे, करकट मस्जिद में 8.15 बजे, मौला अली मस्जिद रेलवे स्टेशन में 7.45 बजे और डुरूआ जामा मस्जिद में आठ बजे नमाज अदा की जायेगी.