लातेहार. नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी राजीव रंजन के निर्देश पर सोमवार को शहर में सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ छापामारी अभियान चलाया गया. इस दौरान शहर के बाइपास और थाना चौक के पास कई दुकानों की जांच की गयी. जांच अभियान थाना चौक से बाइपास चौक तक चला. इसमें रोशन जनरल स्टोर व लक्ष्मी भंडार के यहां से लगभग 40 किलो प्लास्टिक जब्त किया गया. उक्त जानकारी नगर पंचायत के प्रबंधक राजकुमार वर्मा ने दी. उन्होंने बताया कि थाना चौक के पास रामचंद्र साव की दुकान से भी प्लास्टिक जब्त की गयी. अभियान आगे भी जारी रहेगा. अधिकारियों ने तीनों दुकानों से जुर्माना वसूलते हुए चेतावनी देकर छोड़ा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है