लातेहार. हेरहंज थाना क्षेत्र के जानी जंगल के पास रविवार को तड़के हथियारबंद अपराधियों ने तुबेद कोल माइंस से कोयला लेकर जा रहे हाइवा पर अंधाधुंध फायरिंग की. इस फायरिंग में चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया, जिससे हाइवा पलट गया और बालूमाथ निवासी चालक विकास कुमार घायल हो गया. उसे सदर अस्पताल में प्राथमिक इलाज कराने के बाद रिम्स रेफर कर दिया गया है. घटनास्थल से सात-आठ खोखे मिले हैं. घटना रविवार को अहले सुबह पांच बजे की है. इधर, घटना के बाद उक्त मार्ग पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. दुर्घटनाग्रस्त हाइवा बालूमाथ के नगड़ा निवासी रिंकू यादव की बतायी जा रही है. इधर, घटना की सूचना मिलते ही हेरहंज पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस ने घटनास्थल से खोखे को बरामद किया है. इधर, घटना के बाद हाइवा चालकों, ट्रांसपोर्टरों व वाहन मालिकों में दहशत का माहौल है. ज्ञात हो कि गत 20 नवंबर की रात भी जेपीसी उग्रवादियों ने लेवी को लेकर पांच हाइवा को आग के हवाले कर दिया था. इस कारण 40 घंटे तक कोयले की ढुलाई ठप थी. पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. घायल चालक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है