बरवाडीह. प्रखंड के लात, हरातू सहित अन्य पंचायतों में पिछले सात माह से बिजली आपूर्ति बाधित रहने के खिलाफ गुरुवार को ग्रामीणों ने बिजली कार्यालय का घेराव किया. इसके पूर्व ग्रामीणों ने जिप सदस्य कन्हाई सिंह के नेतृत्व में पुराने प्रखंड कार्यालय परिसर से जुलूस निकाला, जो बस स्टैंड बाजार होते हुए बिजली कार्यालय पहुंचा. यहां ग्रामीणों ने कार्यालय का घेराव किया. मौके पर जिप सदस्य ने कहा कि बिजली विभाग की लापरवाही से कई गांव के लोग सात माह से अंधेरे में रहने को विवश है. उन्होंने बिजली विभाग को 20 दिन का अल्टीमेटम देते हुए सभी क्षेत्रों की बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने की बात कही है. साथ ही ऐसा नहीं होने पर बिजली कार्यालय में तालाबंदी करने की चेतावनी दी. घेराव के बाद विभाग के कनीय अभियंता वीरेंद्र चौधरी को मांग पत्र सौंपा गया. इस अवसर पर जनेश्वर सिंह, मुंद्रिका सिंह, राम प्रताप तिवारी, युगल किशोर प्रसाद, तेतरी देवी, मानो देवी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है