20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनुपस्थित शिक्षकों से पूछा गया स्पष्टीकरण

जिले के छिपादोहर मे संचालित राजकीय अनुसूचित जनजाति आवासीय बालक मध्य विद्यालय व हेंदेहास राजकीय अनुसूचित जनजाति आवासीय मध्य विद्यालय का बुधवार को पलामू प्रमंडल के आयुक्त के सचिव सह कल्याण विभाग के उपनिदेशक विजय वर्मा ने निरीक्षण किया.

लातेहार.

जिले के छिपादोहर मे संचालित राजकीय अनुसूचित जनजाति आवासीय बालक मध्य विद्यालय व हेंदेहास राजकीय अनुसूचित जनजाति आवासीय मध्य विद्यालय का बुधवार को पलामू प्रमंडल के आयुक्त के सचिव सह कल्याण विभाग के उपनिदेशक विजय वर्मा ने निरीक्षण किया. उन्होंने इन विद्यालयों में शिक्षण व्यवस्था की हकीकत की जानकारी ली. साथ ही बच्चों को उपलब्ध होने वाले स्कूल कीट (पाढ्य सामग्री) पोशाक एवं जूते का भी अवलोकन किया. विद्यालय मे विद्यार्थियों को मिलने वाली अन्य सुविधाओं से संबंधित जानकारी ली. उन्होंने विद्यार्थियों के हॉस्टल की व्यवस्था, बेड, बिछावन, तकिया, मछरदानी, शुद्ध पेयजल, नास्ता, भोजन की उपलब्धता की जानकारी प्राप्त की. राजकीय अनुसूचित जनजाति आवासीय बालक मध्य विद्यालय छिपादोहर का निरीक्षण के दौरान घंटी आधारित शिक्षक रेश्मा कौशर, नंद किशोर कुमार व विजय दशमी बिना किसी सूचना के विद्यालय से अनुपस्थित पाये गये. उन्होंने कल्याण पदाधिकारी से अनुपस्थित शिक्षकों से स्पष्टीकरण पूछते हुए कार्रवाई कर रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया है. अध्यापन के समय कक्षा में पढ़ाने के बजाए कॉपी काटते नजर आये घंटी आधारित शिक्षक विक्रम कुमार गौरव एवं अनीस कुजूर को कड़ी फटकार लगाई. निरीक्षण के दौरान कई विद्यार्थी पूर्ण पोषाक धारण नहीं किये हुए थे. जबकि कई विद्यार्थी चप्पल पहनकर कक्षा में उपस्थित पाये गये. इसपर उन्होंने नाराजगी जताते हुए प्राचार्य को व्यवस्था में सुधार करने का सख्त निर्देश दिया है. हेंदेहास विद्यालय मे निरीक्षण के दौरान साफ सफाई की व्यवस्था नहीं पायी गयी. शिक्षक नवीन कुमार मेदिनीनगर से आवाजाही करते हैं. निरीक्षण के दौरान पाया गया कि पिछले तीन दिनों से सोलर सिस्टम खराब पड़ा है, जिसके कारण बच्चों को पेयजल व शौचालय जाने में समस्याएं आ रही हैं. उन्होंने कड़ी हिदायत देते हुए सोलर सिस्टम को शीघ्र ठीक कराने का निर्देश दिया. उन्होंने विद्यालय की कमियों को दूर करने मे प्रधानाध्यापक जीतन मरांडी ने कोई पहल नहीं किये जाने पर उनसे स्पष्टीकरण पूछा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें